ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादआपसी लेनदेन को लेकर दो गुटों में चली गोलियों में केस दर्ज

आपसी लेनदेन को लेकर दो गुटों में चली गोलियों में केस दर्ज

पलवल। शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास 30 मई को आपसी

आपसी लेनदेन को लेकर दो गुटों में चली गोलियों में केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 02 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास 30 मई को आपसी लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर दस नामजद व सात-आठ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों तरफ से गोलियां चलाई गईं। जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। घायलों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिटी थाना एसएचओ अनूप कुमार के अनुसार बांस मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेे शिकायत दर्ज कराई है कि उसका चाचा लाखन, भाई मनोज, रॉकी व अमित गत 30 मई की रात 9 बजे भोला व नैना के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित कार्यालय पर उनके बुलाने पर गए थे। लाखन व मनोज कार्यालय के अंदर चले गए बाकी बाहर ही रुक गए। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर वह अंदर पहुंचा तो देखा कि लाखन व मनोज को गोली लगी हुई थी और भोला, नैना उर्फ महेश, राहुल, मनोज व नैना का ड्राईवर सतीश व चार-पांच अन्य व्यक्ति वहां पर मौजूद थे। जिनके हाथों में हथियार थे। जिन्होंने जान से मारने की नियत से मनोज व लाखन को गोली मारी। इसी प्रकार दूसरे पक्ष की तरफ से अग्रसेन कालोनी निवासी रोहित ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलरुप से जिला बुलंदशहर (यूपी) का रहने वाला है और पिछले तीन वर्ष से नैना के कार्यालय पर रसोई का काम करता है। एक महीना पहले इस कार्यालय पर मनोज, लाखन, काली बिक्की व हरेंद्र आते रहते थे। कुछ दिन पूर्व नैना के पास कुछ अन्य लोगों से रुपये आने थे लेकिन वो नहीं आए इस बात को लेकर उसने शहर थाना में एक शिकायत दी थी। मनोज, लाखन, काली, बिक्की व हरेंद्र नैना से कहते थे कि जो रुपये आने हंै उनको हमें दे देना वरना ठीक नहीं होगा। गत 30 मई को कार्यालय पर पीडि़त, नैना, भोला, राहुल बिंदल, विक्की, गौरव व सतीश बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे मनोज, लाखन, काली, विक्की, हरेंद्र व तीन उनके अन्य साथी आए और आते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसी दौरान एक गोली रोहित की दाहिने पैर में आकर लगी। गोली लगने से दोनों तरफ से घायल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें