ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनाबालिग के अपहरण में मुकदमा दर्ज

नाबालिग के अपहरण में मुकदमा दर्ज

पलवल। हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का अपहरण करने के प्रयास व

नाबालिग के अपहरण में मुकदमा दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 21 Jan 2023 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग का अपहरण करने के प्रयास व छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। महिला थाना प्रभारी सुशीला के अनुसार, हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग के पिता ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने खेतों पर काम के लिए गया था। आरोप है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी भी खेतों पर आ रही थी। उसी दौरान रास्ते में एक कार में वाजीद व शोएब खड़े हुए थे तथा बाइक पर सल्ली खड़ा हुआ था। उसकी बेटी जब वहां से गुजर रही थी तो उक्त युवकों ने उसकी बेटी को रास्ते से खींचकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया। लेकिन जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिया और अश्लील हरकतें की। पीडि़त की बेटी ने जब शोर मचाया तो वह खेत में काम छोडक़र आरोपियों की और दौड़ा। लेकिन आरोपी उसकी बेटी को वहीं छोडक़र भागने लगे। आरोपी सल्ली जल्दबाजी में अपनी बाइक को वहां छोडक़र भागने लगा तो उसे उसने व उसकी बेटी ने पकड़ लिया। पीडि़त ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीडि़त ने सल्ली व उसकी बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार उसकी बेटी को परेशान किया था, जिसके संबंध में पीडि़त ने उनके परिजनों से शिकायत भी की थी, लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए। महिला थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रयास व छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें