ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादहाईवे जाम करने पर किसानों पर केस दर्ज

हाईवे जाम करने पर किसानों पर केस दर्ज

हाईवे जाम करने पर किसानों पर केस दर्ज सदर थाना पुलिस ने 14 नामजद व 450-500 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी...

हाईवे जाम करने पर किसानों पर केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 28 Mar 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पलवल। किसान आंदोलन के दौरान एनएच-19 को जाम करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने 14 नामजद व 450-500 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार एनएच-19 पर गांव अंटोहा मोड़ के समीप किसान धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। गत 26 मार्च को वह अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर मौजूद थे। दोपहर करीब 12 सैंकड़ों लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर आए और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे को जाम कर सडक़ के बीचों-बीच बैठे लोगों को ड्यूटी मज्ट्रिरेट अमित गुलिया व पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और ट्रैक्टर-ट्रालियों को सडक़ पर आड़ा-तिरछा लगाकर हाईवे को बंद कर दिया। जाम लगाकर सडक़ पर बैठे लोग लगभग शाम 4 बजे के करीब हटे। इस दौरान काफी वाहन जाम में फंस गए और आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा। इसी दौरान जाम में एंबुलेंस व आर्मी की गाडिय़ां फंसी। आरोप है कि उक्त लोगों ने एंबुलेंस चालक के साथ भी अभ्रद व्यवहार किया। पुलिस ने इस आरोप में गांव औंरगाबाद निवासी समुंद्र, महेंद्र, जयराम, होशियार, मेघसिंह, हरी, सुमेर, बुद्धी, शिवराम, नत्थी, अतर सिंह, रतन सिंह, रामबीर, गांव जनौली निवासी छोटा पहलवान व 450-500 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें