ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादराष्ट्रीय राजमार्ग पर कार लूटी, जीपीआरएस से 2 घंटों में की बरामाद

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार लूटी, जीपीआरएस से 2 घंटों में की बरामाद

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार लूटी, जीपीआरएस से 2 घंटों में की बरामाद हमारे संवाददाता पलवल। सदर थाना इलाका में गांव पृथला के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा से दिल्ली में अस्पताल के स्टाफ को छोड़कर वापस...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार लूटी, जीपीआरएस से 2 घंटों में की बरामाद
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 22 Sep 2018 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना क्षेत्र के गांव पृथला के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा से दिल्ली में अस्पताल के स्टाफ को छोड़कर वापस मथुरा जा रहे युवक से बंदूक के बल पर शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी लूट ली। पुलिस ने जीपीआरएस के जरिए गाड़ी को दो घंटे में ही बरामद कर लिया। गदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज जसवीर ने बताया कि कपिल मथुरा स्थित यतिन अस्पताल में काम करता है और यहां गाड़ी चालक है। वह गाड़ी से अस्पताल के स्टाफ को छोड़ने का काम करता है। शुक्रवार की शाम को वह रोज की तरह अस्पताल से स्टाफ गाड़ी में बैठाकर दिल्ली छोड़ने के लिए गया था, यहां स्टाफ को छोड़कर वह वापस मथुरा जा रहा था, जैसे ही वह गदपुरी पुलिस चौकी इलाके के गांव पृथला के नजदीक पहुंचा तभी एक अन्य कार सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी अड़ा दी और उसे बाहर निकलने को कहा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने बंदूक निकालकर उसकी कनपटी पर रख दी। उससे गाड़ी लूटकर फरार हो गए। वह तुरंत पास में बने पुलिस बूथ पर सहायता के लिए गया, बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना तुरंत गदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज जसवीर को दी। चौकी इंचार्ज ने तुरंत टीम बनाई और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मालिक के पास फोन कर जीपीआरएस को चालू करवाया तो गाड़ी की लोकेशन पता की गई, जैसे ही गाड़ी की लोकेशन के बारे में पता चला तो पुलिस ने उसी तरफ छापेमारी की और गांव किशोरपुर के जंगलों से गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी लूटने की सूचना करीब 11 बजे मिली और सूचना के बाद करीब एक बजे गाड़ी को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़ित को उसकी गाड़ी सौंप दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें