हाईवे पर कैंटर की टक्कर से कार सवार घायल
फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक कार और कैंटर के बीच टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा सुबह चार बजे हुआ जब निशांत अपनी कार से पलवल जा रहे थे। गनीमत यह रही कि एयर बैग खुलने से उन्हें...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के कैंटर की टक्कर से कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-31 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हादसा सेक्टर-28 के पास सुबह करीब चार बजे की है। दिल्ली के बदरपुर निवासी निशांत अपनी कार से पलवल की ओर जा रहे थे। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर सेक्टर-28 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रहा कि एयर बैग खुलने से निशांत को ज्यादा चोट नहीं आई।
बावजूद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क किनारे खड़ी कर बाधित यातायात को सुचारू किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




