ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकैब चालक की हत्या का मामला दर्ज

कैब चालक की हत्या का मामला दर्ज

कैब चालक की हत्या का मामला दर्ज पलवल हमारे संवाददाता बहीन थाना क्षेत्र के गांव अंधोप निवासी ओला कैब चालक होशियार सिंह की यूपी के फिरोजाबाद में हत्या कर दी गई थी। मृतक ओला कैब पर बतौर चालक कार्यरत...

कैब चालक की हत्या का मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 03 Sep 2018 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बहीन थाना क्षेत्र के गांव अंधोप निवासी ओला कैब चालक होशियार सिंह की यूपी के फिरोजाबाद में हत्या कर दी गई थी। मृतक ओला कैब पर बतौर चालक कार्यरत था तथा आरोपी बल्लभगढ़ से उसकी वैगन-आर कार को टैक्सी कर ले गए थे। यूपी पुलिस ने शव तो बरामद कर लिया लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया। चालक की हत्या के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने रविवार देर रात को शव को सड़क पर रखकर होडल-नूंह मार्ग पर जाम लगा दिया। उस वक्त पुलिस ने जाम खुलवा दिया। इसके बाद सोमवार को बहीन थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।थाना पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार गांव अंधोप निवासी ताराचंद ने कहा है कि उनका भाई होशियार सिंह ओला कैब में वैगन-आर चलाता था। 31 अगस्त को उसे चार लोग यूपी के आगरा के लिए बुकिंग कराकर ले गए थे। फिरोजाबाद जिले के सिरसांगज थाने के सौथरा चौराहे पर झाड़ियों में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी उसकी कार को ओरैया जिले के विधूना थाना क्षेत्र में ले गए, जहां कार का पैट्रोल खत्म हो गया। एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते वक्त आरोपियों ने पंप कर्मचारियों से झगड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने होशियार सिंह की हत्या करने की बात कही। बहीन थाना पुलिस के अनुसार यूपी पुलिस ने शव को बरामद कर यूपी में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस का कहना है कि इसकी एफआईआर दर्ज यूपी पुलिस को दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन यूपी पुलिस ने यह कहकर कि आरोपित टैक्सी को बल्लभगढ़ से लेकर आए थे, मामला दर्ज नहीं किया था। इसलिए पलवल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जानकारी लेने के लिए बहीन के थाना प्रभारी को भेजा गया है। आगे तय होगा कि मामले की तफ्तीश पलवल में होगी या बल्लभगढ़ पुलिस को सौंपी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें