ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबिल्डर की वादाखिलाफी के विरोध में एकजुट होंगे खरीदार

बिल्डर की वादाखिलाफी के विरोध में एकजुट होंगे खरीदार

बिल्डर की वादाखिलाफी के विरोध में एकजुट होंगे खरीदार - बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क में खरीदारों की बैठक आज - एसोसिएशन के बैनर तले साझा करेंगे आगे की रणनीति फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता सेक्टर-80 स्थित...

बिल्डर की वादाखिलाफी के विरोध में एकजुट होंगे खरीदार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 15 Dec 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-80 स्थित बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क प्रोजेक्ट के बायर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को सुबह बिल्डर की नाजायज मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इसके लिए बैठक होगी। जिसमें आशियाना खरीद चुके खरीदार प्रोजेक्ट में देरी,आधे-अधूरे काम, नाजायज शुल्क, इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी आदि के खिलाफ एकजुट होंगे। वहीं बिल्डर की वादाखिलाफी को लेकर विरोध जताते हुए आगे की रणनीति साझा करेंगे।एसोसिएशन के सदस्य तरुण जिंदल ने बताया कि बिल्डर की ओर से वर्ष 2011-12 में प्रोजेक्ट की बुकिंग शुरू की गई थी। वर्ष 2015 में पजेशन दिया जाना था, लेकिन एक महीने पहले पजेशन देना शुरू किया गया है। जिन फ्लैटों में पजेशन दिया जा रहा है वहां वादों के मुताबिक काम पूरा नहीं हुआ है। स्विमिंग पूल, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, क्लब आदि का पैसा वसूलने के बावजूद प्रोजेक्ट में ये काम नहीं कराए गए हैं। वहीं बिल्डर की ओर से हर खरीदार से पजेशन की एवज में 12 से 15 लाख रुपयों की मांग भी की जा रही है। इन्ही सब नाजायज मांगों और वादाखिलाफी के विरोध में रविववार को बैठक की जाएगी। जिसमें आगे की योजना साझा की जाएगी। गौरतलब है कि बिल्डर ने सालों बाद भी नौ टॉवर में से सिर्फ पांच टॉवर के लिए पजेशन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत करीब 370 खरीदारों को फ्लैट ऑफ किए जा रहे हैं। तरुण जिंदल ने बताया कि बिल्डर वादों के मुताबिक प्रोजेक्ट पूरा करे और बाकी खरीदारों को भी जल्द से जल्द पजेशन दे यही मुख्य मांग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें