ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसोहना रोड पर कारोबारी की कार लूटी

सोहना रोड पर कारोबारी की कार लूटी

फरीदाबाद। सोहना रोड पर सोमवार शाम बदमाशों ने लकड़ी के एक व्यापारी की कार लूट

सोहना रोड पर कारोबारी की कार लूटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 01 Nov 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। सोहना रोड पर सोमवार शाम बदमाशों ने लकड़ी के एक व्यापारी की कार लूट ली। विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट की और कनपट्टी पर पिस्तौल लगा दी। पीड़ित करनाल से धौंज-सोहना रोड पर स्थित एक फैक्टरी मालिक से कारोबार के सिलसिले में मिलने आए थे। धौंज थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से करनाल निवासी रविन्द्र जैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह करनाल में लकड़ी के व्यापारी है। सोमवार शाम वह अपने चालक मुकेश के साथ क्रेटा कार से अशोक महाजन नामक एक कारोबारी से मिलने आए थे। उनकी फैक्टरी सोहना रोड स्थित धौंज टोल टैक्स के पास है। वह अशोक महाजन से मिलने के लिए उनके कार्यालय में चले गए। चालक मुकेश कार के साथ बाहर ही खड़ा था। चालक ने बताया कि तीन बदमाशों ने मारपीट कर, उससे कार कार लूट ली है।

पता पूछने के बहाने दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित रविन्द्र जैन ने बताया कि आरोपियों में से एक पहले पता पूछने के बहाने चालक मुकेश के पास आए। मुकेश ने जानकारी नहीं होने की बात कहकर उसे मना कर दिया। इसके कुछ देर बात तीन बदमाश आए। वह मुकेश से दोबाररा पता पूछने लगे। इसके बाद तीनों बदमाश उसके साथ मारपीट करने लगे और कार लूट ली।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें