ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकई नक्शा लेकर पहुंचे बीएसईएस के कर्मचारी

कई नक्शा लेकर पहुंचे बीएसईएस के कर्मचारी

दिल्ली में बिजली सप्लाई करने करने वाली कंपनी बीएसईएस के कर्मचारी मंगलवार को गांव...

कई नक्शा लेकर पहुंचे बीएसईएस के कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 16 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में बिजली सप्लाई करने करने वाली कंपनी बीएसईएस के कर्मचारी मंगलवार को गांव खोरी में बिजली के कनेक्शन काटने के लिए कई नक्शा लेकर पहुंचे। इससे स्थानीय लोगों में दुविधा पैदा हो गई। बीएसईएस के कर्मचारी भी लोगों को यह नहीं समझा पा रहे थे कि हाथ में लिए नक्शे के हिसाब से उनका घर हरियाणा की सीमा में आता है या फिर दिल्ली की सीमा में आता है। घर का बिजली कनेक्शन कटने के बाद महावीर ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी एक तरफ से कनेक्शन काट रहे हैं, उनके हाथ में जो नक्शा है, वे ही उस बारे में पूरी जानकारी नहीं लेकर आए हैं। उधर, बिजली कंपनी के कर्मचारियों का कहना था कि यहां दिल्ली और हरियाणा की सीमा को लेकर किसी प्रकार का पत्थर भी नहीं लगा है, जिससे सही जानकारी मौके पर मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें