ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्तनपान सप्ताह का समापन हुआ

स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को एनआईटी में चल रहे स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कस्तूरबा सेवा सदन की महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी विमलेश कुमारी ने...

स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 08 Aug 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को एनआईटी में चल रहे स्तनपान सप्ताह का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कस्तूरबा सेवा सदन की महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी विमलेश कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि शिशु को छह महीने तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं। इसमें बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरूरी पौषक तत्व मौजूद होते हैं। पौषाहार के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कि लोगों को जागरूक करने के लिए ही स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मां का शुरुआती गाढ़ा दूध नवजात के लिए पहले टीके के समान होता है। वहीं शिशु को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गर्भाशय और स्तन कैंसर का खतरा नहीं होता है। मौके पर सुरेखा देवी और कमला सुपरवाईजर ने भी विचार रखे। मौके पर मेहंदी, स्लोगन, रेसिपी व रंगोली प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें