ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद9 व्यक्तियों के ब्लड सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

9 व्यक्तियों के ब्लड सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

है। साथ ही क्वांरटिन में रखे गए 38 व्यक्तियों ने 14 दिन की सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है। अभी तक इन व्यक्तियों में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्ष्य नजर नहीं आया है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप...

9 व्यक्तियों के ब्लड सेंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 27 Mar 2020 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज एक के लिए......... पलवल। हमारे संवाददाता जिला में कोरोना (कोविड-19) के अंदेशे को लेकर 9 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही क्वांरटिन में रखे गए 38 व्यक्तियों ने 14 दिन की सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है। अभी तक इन व्यक्तियों में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्ष्य नजर नहीं आया है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक कोरोना को लेकर एहतियात के लिए 109 व्यक्तियों को सर्विलांस पर रखा गया है। जिनमें 107 को होम आइसोलेशन व एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजीटिव मिलने शहीद हसन खां मेवाती गर्वनमेंट मेडिकल कालेज नल्हड़ भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 ब्लड सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया है। जिनमें 09 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 38 व्यक्तियों ने 14 दिन का सर्विलांस पीरियड पूरा कर लिया है जबकि 69 व्यक्ति अभी भी सर्विलांस पर है। सिविल सर्जन ने जिलावासियों से अपील करते हुए बताया कि साठ वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। साथ ही सभी समय-समय पर अपने हाथ साबुन, लिक्विड हैंडवाश या सेनेटाइजर से अवश्य साफ करते रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें