BK Hospital to Provide Eggs and Milk for Pregnant Women for Better Nutrition बीके अस्पताल में गर्भवतियों को खिचड़ी-दलिया के साथ दूध और अंडा भी मिलेगा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBK Hospital to Provide Eggs and Milk for Pregnant Women for Better Nutrition

बीके अस्पताल में गर्भवतियों को खिचड़ी-दलिया के साथ दूध और अंडा भी मिलेगा

बीके अस्पताल में गर्भवतियों को दूध और अंडा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनका और शिशु का स्वास्थ्य बेहतर होगा। टेंडर जारी किया गया है और प्रतिदिन आधा किलो दूध और अंडा दिया जाएगा। यह विशेष रूप से प्रसव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 6 Oct 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
बीके अस्पताल में गर्भवतियों को खिचड़ी-दलिया के साथ दूध और अंडा भी मिलेगा

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में भर्ती होने वाली गर्भवतियों को अब बीके अस्पताल प्रबंधन की ओर से दलिया व खिचड़ी के साथ दूध और अंडा भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह गर्भवतियों को प्रसव के बाद शारीरिक रूप से सक्षम के करने के साथ शिशु के लाभकारी रहेगा। इसे लेकर प्रधान चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर टेंडर जारी किया गया है। बीके अस्पताल में एक सामाजिक संस्था द्वारा गर्भवतियों को खिचड़ी, दलिया उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा विशेष उत्सवों पर कई बार खीर व फल भी उपलब्ध कराए जाते हैं। खिचड़ी एवं दलिया से मिलने वाला पोषण गर्भवती एवं उसके शिशु के लिए पर्याप्त नहीं होता है।

इसका परिणाम दोनों के ही स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई बार शिशु को पर्याप्त पोषण नहीं मिलने से कुपोषित रह जाता है। इससे उसके शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ता है। अब बीके अस्पताल में प्रसव के बाद गर्भवती दूध और अंडा दिया जाएगा। यह मां और शिशु दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अंडे प्रोटीन, विटामिन जैसे बी12, डी, फोलेट, कोलीन और सेलेनियम से भरपूर होते हैं, जो शारीरिक शक्ति बढ़ाने, मस्तिष्क के विकास में मदद करने और हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा दूध कैल्शियम, विटामिन-डी और प्रोटीन का उत्कृष्ट स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और मां के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है एक सामाजिक संस्था देती है भोजन बीके अस्पताल में सरकार की ओर से अभी तक दूध और अंडा देने की कोई व्यवस्था नहीं है। एक सामाजिक संस्था बीके अस्पताल परिसर में अपनी रसोई चलाती है और वह गर्भवती सहित अन्य रोगियों को खिचड़ी, दलिया सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है। बता दें कि प्रतिदिन गर्भवती को आधा किलो दूध का पैकेट और अंडा दिया जाएगा। महीने में 240 से अधिक डिलीवरी होती है बीके अस्पताल में प्रतिमाह 240 से अधिक डिलीवरी होती है। यहां पर बीके अस्पताल के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर होने वाली गर्भवतियों की डिलीवरी होती है। इसके अलावा कई बार पलवल की गर्भवतियों की भी डिलीवरी यहीं पर होती है। एक सामाजिक संस्था द्वारा बीके अस्पताल में भोजन वितरण किया जाता है। सरकार की तरफ से भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेंडर जारी किया है। इसमें भोजन के अलावा दूध और अंडा भी शामिल होगा। यह गर्भवती एवं उसके शिशु के लिए बहुत ही आवश्यक है। -डॉ. विकास गाेयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।