बल्लभगढ़ में दो बाइक चोरी
बल्लभगढ़ में बाइक चोरों ने दो मोटरसाइकिलों को चुराया। पहली घटना सेक्टर-8 की है, जहां अश्वनी यादव की बाइक चोरी हुई। दूसरी घटना 19 मार्च को भाटिया कॉलोनी निवासी अरुण भार्गव की बाइक की है। पुलिस ने दोनों...

बल्लभगढ़,संवाददाता। बाइक चोरों ने अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना सेक्टर-8 की है, जहां मथुरा निवासी अश्वनी यादव, जो फिलहाल सेक्टर-8 में किराए पर रहकर निजी नौकरी करता है, उसकी बाइक चोरी हो गई। अश्वनी ने बताया कि 23 मार्च की सुबह 10 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की और अंदर चला गया। शाम को जब वह ड्यूटी जाने लगा तो बाइक वहां नहीं मिली। उसने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दूसरी घटना 19 मार्च की है, जब भाटिया कॉलोनी निवासी अरुण भार्गव अपनी मोटरसाइकिल लेकर सेक्टर-12 कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक पार्क अस्पताल वाली सड़क के पास फुटपाथ पर खड़ी की और कोर्ट चले गए। जब वह दोपहर 1:30 बजे लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। दोनों मामलों में थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।