ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअब निजी क्लबों के बेहतर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेगा खेल विभाग

अब निजी क्लबों के बेहतर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेगा खेल विभाग

खेल विभाग के कोच अब निजी क्लबों के भी बेहतरीन खिलाड़ियों को निखारेगा। इसके लिए जल्द ही खेल विभाग में तैनात कोच पंजीकृत करीब 50 खेल संघ से तालमेल बैठाएंगे। जहां अभ्यास करने वाले प्रत्येक बेहतरीन...

अब निजी क्लबों के बेहतर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेगा खेल विभाग
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 25 Nov 2018 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद । वरिष्ठ संवाददाता खेल विभाग के कोच अब निजी क्लबों के भी बेहतरीन खिलाड़ियों को निखारेंगे। इसके लिए जल्द ही खेल विभाग में तैनात कोच करीब 50 पंजीकृत खेल संघ से तालमेल बैठाएंगे। इनमें अभ्यास करने वाले प्रत्येक बेहतरीन खिलाड़ियों पर कोच और पदाधिकारी नजर रखेंगे। ऐसे खिलाड़ियों की पहचान कर विभाग उन्हें सरकारी खर्च पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष जनवरी से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।इसे अंतिम रूप देने के लिए खेल निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला खेल अधिकारियों से पंजीकृत खेल संघ की सूची तैयार कर एक सप्ताह में मांगी है। प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कब्बड्डी सहित प्रत्येक खेल संघ में जाकर विभाग के कोच बेहतरीन खिलाड़ियों की पहचान करेंगे। खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं भी मुहैया भी करवाई जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक झटक सकें। जिले में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि जिला खेल संघ में अभ्यास करते हैं। निजी कोच के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विभाग के एक वरिष्ठ कोच ने बताया कि खेल विभाग के निदेशक ने बेहतरीन कोच, क्लब और अकादमी पर नजर रखने का निर्णय लिया है। इसकी सूची तैयार कर एक सप्ताह में उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा। जिले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो निजी कोच से प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी मैरी मैसही: खेल को बढ़ावा देने के लिए कई रणनीति तैयार की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जनवरी के अंत तक इसे अंतिम रुप दे दिया जाएगा। जिले में तैनात कोच की संख्याक्रिकेट - एक, एथलेटिक्स-3, स्केटिंग- एक, बॉक्सिंग- एक, जूडो- एक, वॉलीबॉल- एक, बास्केटबॉल- एक, स्वीमिंग -दो, बेडमिंटन एक, रेसलिंग- एक, हैंडबॉल- एक, कुश्ती- एक, जिम्नास्टिक-एक, फुटबॉल-दो, तलवारबाजी एक, तीरंदाजी-एकइन खेलों के नहीं हैं कोचटेबल टेनिस, लॉन टेनिस, योग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें