Awareness Competition on Drug Abuse Held at Aggarwal College प्रतियोगिता में काजल ने बाजी मारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAwareness Competition on Drug Abuse Held at Aggarwal College

प्रतियोगिता में काजल ने बाजी मारी

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काजल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि आनंद और वैभव ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 3 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता में काजल ने बाजी मारी

बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज में शुक्रवार को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वस्थ्य, नशामुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन कॉलेज की एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा किया गया। जिसमें कॉलेज की काजल ने बाजी मारी, जबकि आनंद और वैभव मंगला ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की थीम नशामुक्त भविष्य: शुरुआत हमसे रखी गई थी, जो विद्यार्थियों को एक नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिन्होंने नशा और उसके दुष्परिणामों पर आधारित प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए।

उनके अनुभव और दृष्टिकोण न केवल शिक्षा प्रद रहे बल्कि सभी के लिए चिंतनशील भी बने। प्रस्तुतियों के पश्चात एक इंटरएक्टिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खुलकर अपने विचार और अनुभव साझा किए, जिससे सत्र अत्यंत रोचक और जानकारी पूर्ण रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।