ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमोबाइल फोन छीनने पर ऑटो से कूदी बीटेक छात्रा

मोबाइल फोन छीनने पर ऑटो से कूदी बीटेक छात्रा

एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। छात्रा शोर न मचा दे इससे बचने के लिए चालक ने ऑटो में तेज आवाज में संगीता बजाना शुरू कर...

मोबाइल फोन छीनने पर ऑटो से कूदी बीटेक छात्रा
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 23 Sep 2018 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता एक ऑटो चालक ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। छात्रा शोर न मचा दे इससे बचने के लिए चालक ने ऑटो में तेज आवाज में संगीत बजाना शुरू कर दिया। जिससे डरकर छात्रा ऑटो से कूद गई। सारन थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। संजय इंक्लेव निवासी पीड़ित छात्रा पलवल स्थित एक कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रही है। वह बल्लभगढ़ से बस में सवार होकर अपने कॉलेज के लिए जाती है। बल्लभगढ़ पहुंचने के लिए वह अपने घर से ऑटो में सवार होती है। हर रोज की तरह 18 सितंबर को भी पीड़ित छात्रा चाचा चौक से ऑटो में सवार हुई थी। सोहना सड़क की ओर जैसे ही ऑटो थोड़ा आगे पहुंचा तो चालक ने छात्रा को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान चालक को लगा कि छात्रा शोर मचा सकती है तो उसने ऑटो में बज रहे संगीत की आवाज तेज कर दी। वहीं ऑटो की भी रफ्तार बढ़ा दी। अनहोनी को भांपकर छात्रा चलते ऑटो से कूद गई। जिससे उसके चेहरे पर चोट लग गई। राहगीरों ने छात्रा का प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद पुलिस ने मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। लेकिन उस वक्त मामला दर्ज नहीं किया था। शनिवार रात को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में आरोपी ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुभाष चौक नंगला इंक्लेव पार्ट-दो निवासी राहुल के रूप में हुई है। सीसीटीवी कैमरे से पकड़ा गया: पुलिस का कहना है कि मामला भले ही दर्ज नहीं किया हो, लेकिन पुलिस टीम इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। फुटेज के आधार पर आरोपी के ऑटो की पहचान हो गई थी। ऑटो चालकों से पूछताछ करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शस्त्र अधिनियम और चोरी के मामले दर्ज हैं: मामले के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में शस्त्र अधिनियम और चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं। आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रा की कोई हड्डी नहीं टूटी है। हालांकि चेहरे पर चोट लग गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें