ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकिक बॉक्सिंग में आशू और पीयूष ने झटके पदक

किक बॉक्सिंग में आशू और पीयूष ने झटके पदक

किक बॉक्सिंग में आशू और पीयूष ने झटके पदककिक बॉक्सिंग में आशू और पीयूष ने झटके पदक फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता शहर के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक...

किक बॉक्सिंग में आशू और पीयूष ने झटके पदक
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 09 Jan 2019 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम चमकाया है। देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय प्रतियोगिता वाको इंडिया किक बॉक्सिंग का आयोजन हुआ था। तीन से आठ जनवरी तक हुई इस प्रतियोगिता में जिले से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जूनियर वर्ग के तहत 61 किलोग्राम भारवर्ग में हुई किक लाइट प्रतियोगिता में आशू यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ी योगीराज कृष्ण एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। बुधवार को शहर पहुंचने पर खिलाड़ी का स्वागत किया गया। कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि छात्र ने कड़ी मेहनत से विरोधियों को मात दी। इस दौरान एकेडमी संचालक मनीष आर्य, संदीप आर्य, श्याम आर्य, बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे । इसके अलावा ड्रैगन मार्शल आर्ट एकेडमी से प्रशिक्षण ले रहे पीयूष शांडिल्य ने भी इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। तिगांव के रहने वाले खिलाड़ी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग व अधिक के तहत खेलते हुए लाइट कांटेक्ट इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र पीयूष की इस उपलब्धि पर पिता प्रमोद शांडिल्य ने खुशी जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें