ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअशोक उर्फ मुंड हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

अशोक उर्फ मुंड हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

अशोक उर्फ मुंड हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार -दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार -मई माह में हुई हत्या की यह वारदात फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ग्रेटर फरीदाबाद के खेडी कलां गांव में 10 मई को अशोक...

अशोक उर्फ मुंड हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 27 Oct 2018 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर फरीदाबाद के खेडी कलां गांव में 10 मई को अशोक उर्फ मुंड पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का षड्यंत्र रचने के आरोप में खेड़ी कलां गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी हेडक्वार्टर नीतिका गहलौत के नेतृत्व में एक स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम गठित की थी। इस मामले के लिए गठित हुई टीम में एसीपी क्राइम यशपाल खटाना, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब-इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर और ब्रह्म प्रकाश को शामिल किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस टीम ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का आरोपी माना है। जिसके बाद अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस वारदात में आरोपी हेमराज को हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात को अंजाम देने की सारी रूपरेखा कथित तौर पर आरोपी के दफ्तर वर्धमान प्रॉपर्टी में रची गई थी। षड्यंत्र के तहत ही गौरव और उमेश ने खेड़ी कलां गांव निवासी अशोक उर्फ मुंड को गोली मारी थी। गौरव और उमेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो भी स्थानांतरित हुई थी। उसके बाद डीजीपी बीएस संधू ने इस मामले की फाइल को फरीदाबाद पुलिस के पास स्थानांतरित कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें