ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादमुंबई के गैंगेस्टर से जुड़े हैं गिरफ्तार मास्टरमाइंड के तार

मुंबई के गैंगेस्टर से जुड़े हैं गिरफ्तार मास्टरमाइंड के तार

अरविंद के परिजनों को तलाशती रही पुलिस -गिरफ्तार मास्टरमाइंड की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी -दूसरे मास्टरमाइंड मिथिलेस मिश्रा की गिरफ्तारी से खुलेंगे और भी कई राज -मुंबई से भी जुड़े हैं गिरोह...

मुंबई के गैंगेस्टर से जुड़े हैं गिरफ्तार मास्टरमाइंड के तार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 21 Nov 2018 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

देश भर के 50 शहरों में चोरी, हत्या व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टमाइंड के तार मुंबई के गैंगस्टर से जुड़े हैं। इसका खुलासा पुलिस रिमांड के दौरान बुधवार को मास्टर माइंड जगतार सिंह उर्फ सरदार ने किया। उसने मुंबई के गैंगस्टर से रिश्तों को भी उजागर किया है, जबकि गैंगस्टर का नाम राजेश बताया है। बताया कि फरीदाबाद में ही उसकी मुलाकात गैंगस्टर से हुई थी। जगतार ने बताया कि गैंगस्टर से दोस्ती के बाद ही उसने गुजरात के सूरत में सुरक्षाकर्मी की हत्या करके मशीन के पार्ट्स चोरी किए थे। इनके गिरोह का सदस्य मिथलेश मिश्रा मुंबई के गैंगस्टर राजेश के लिए काम करता है, इसलिए पुलिस अब वारदातों की गुत्थी सुलझाने के लिए मिथलेश मिश्रा की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि सोमवार को अपराध जांच शाखा ने मुजेसर इलाके से आरोपी कुरूक्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले मास्टरमाइंड को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।29 अप्रैल की वारदात के पीड़ितों को पुलिस तलाश रहीमास्टरमाइंड और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस 29 अप्रैल को इनकी ओर से की गई हत्या के पीड़ित परिजनों को तलाश रही है। गौरतलब है कि आरोपियों ने अरविंद नाम के एक युवक की हत्या की बात कबूली थी। इसको लेकर पुलिस मुजेसर थाना इलाके में लैबर चौक पर मौजूद मजदूरों से अरिवंद के परिजनों के बारे में पूछताछ करती रही, हालांकि उसका पता नहीं चल सका। जीआरपी भी खंगाल रही है पुरानी एफआईआररेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने की वारदात कबूल लिए जाने के बाद बुधवार को जीआरपी हत्याकांड से जुड़ी फाइलों को खंगालती रही। इस दौरान जीआरपी को 9 नवंबर 2014 में पशु व्यापारी की हुई हत्या से सबंधित एक ऐसा अनट्रेस मामला मिला है, जो मास्टर माइंड की ओर से कबूली गई बातों से मेल खा रहा है। पशु व्यापारी की बदमाशों ने लूटपाट के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में जीआरपी ने रिकार्ड खंगालते हुए ऐसे सभी मामलों का ब्यौरा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। जीआरपी एसएचओ ओमप्रकाश व जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि इस बारे में वह स्थानीय पुलिस से संपर्क करेंगे।डेढ़ साल पहले जगतार आया था फरीदाबादमास्टरमाइंड जगतार सिंह उर्फ सरदार ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि वह डेढ़ साल पहले फरीदाबाद आया था, जहां उसने नशेबाजों से दोस्ती कर ली। इसके बाद वह वारदातों को अंजाम देता रहा। इस दौरान उसकी मुलाकात मिथलेश मिश्रा से हुई। लेकिन सूरत में हुई वारदात के बाद उसने उसे धोखा दे दिया। सूरत में हत्या की वारदात के बाद मशीन के महंगे 12 पार्ट्स चोरी किए थे, जिन्हें बेचने के बाद मिथलेश मिश्रा को 50 हजार रुपये जगतार सिंह उर्फ सरदार सिंह को देने थे, लेकिन इसके बाद मिथलेश मिश्रा उसे पैसे देने में आनाकानी करता रहा। मुंबई में छिपा गैगस्टर मशीनों के बारे में जानकारी रखता है, इसके चलते इन्होंने मशीनों के महंगे पार्ट्स चोरी करने की योजना बनाई थी। मुंबई पुलिस से बचने के लिए राजेश आया था फरीदाबादमुंबई में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद राजेश अपनी फरारी काटने के लिए फरीदाबाद आया था, जहां सरदार से उसकी लैबर चौक पर मुलाकात हुई। ट्रांजिस्टर चोरी के झूठे आरोप के बाद करने लगा अपराधमास्टरमांइड जगतार सिंह ने बताया कि जब वह 13 वर्ष का था, तब उस पर एक ट्रांजिस्टर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया था, इससे उसे काफी ठेस पहुंची।इसके बाद वह अपराध की दलदल में उतरता चला गया।और भी सुलझ सकती हैं हत्या की वारदातेंसेक्टर-17 अपराध जांच शाखा प्रभारी विमल कुमार, एएसआई अशोक कुमार व हवलदार संदीप कुमार और सोमवीर रिमांड के दौरान पूछताछ करते रहे। इस दौरान पुलिस को उम्मीद है कि जिस तरह ईंट व पत्थर से मारकर हत्या की वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है। इसी तरह कुछ और भी वारदातें शहर में हुई हैं। इन्हें लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें