ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादबोर्ड की मुक्त परीक्षा के लिए 25 सिंतबर से आवेदन शुरू होंगे

बोर्ड की मुक्त परीक्षा के लिए 25 सिंतबर से आवेदन शुरू होंगे

बोर्ड की मुक्त परीक्षा के लिए 25 सिंतबर से आवेदन शुरू होंगे फरीदाबाद। कार्यालय संवाददता हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) की मार्च-2019 की परीक्षा के...

बोर्ड की मुक्त परीक्षा के लिए 25 सिंतबर से आवेदन शुरू होंगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 22 Sep 2018 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) की मार्च-2019 की परीक्षा के लिए 25 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जो परीक्षार्थी सेकेंडरी के लिए पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं 25 सितंबर से 29 अक्तूबर तक 9 सौ रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सौ रुपये विलंब शुल्क सहित 30 अक्तूबर से 19 नवंबर तक और 3 सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 1 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 से 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त प्रायोगिक विषय के लिए सौ रुपये देने होंगे। सीनियर सेकेंडरी के लिए इतना शुल्क लगेगा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 950 रुपये फीस के साथ 25 सितंबर से 29 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 अक्तूबर से 19 नवंबर, 3 सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 नवंबर से 10 दिसंबर और 1 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 11 से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी सेकेंडरी परीक्षा के लिए वांछित दस्तावेजों में जन्म प्रमाण-पत्र या विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र, या सरकारी अस्पताल की ओर से जारी जन्मतिथि संबंधी प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों को आवेदन के दौरान घर के ही किसी सदस्य का मोबाइल नंबर भरने की सलाह दी है ताकि सारी सूचनाएं समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि आवेदन के समय अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो समय रहते इसे ठीक कराना होगा अन्यथा रोल नंबर जारी नहीं होगा। इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें