ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादएमडीयू के दूरस्थ कोर्सों के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन

एमडीयू के दूरस्थ कोर्सों के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन

काम की खबर एमडीयू के दूरस्थ कोर्सों के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन फरीदाबाद। कार्यालय संवाददाता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 में दाखिला लेने की अंतिम...

एमडीयू के दूरस्थ कोर्सों के लिए 20 अक्तूबर तक आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 09 Oct 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. कुलदीप सिंह छिकारा ने बताया कि डीडीई के बीए और बीकॉम प्रथम, दूसरे व तृतीय वर्ष, एमए-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र के प्रथम व अंतिम वर्ष, एमए-इतिहास अंतिम वर्ष, एमएससी-गणित प्रथम व अंतिम वर्ष तथा एमकॉम-प्रथम व अंतिम वर्ष आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन बैंक चालान बनाए जाएंगे। वहीं 29 अक्तूबर तक एक्सिस बैंक या पंजाब नेशनल बैंक में चालान जमा करवाए जा सकेंगे। डीडीई कार्यालय में बैंक चालान और ऑनलाइन आवेदन किए गए फार्म की हार्ड कॉपी पांच नवंबर तक जमा होगी। अधिक जानकारी के लिए डीडीई वेबसाइट या डीडीई कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें