ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअनोखा बंधन में पेश की मानवता की मिसाल

अनोखा बंधन में पेश की मानवता की मिसाल

सेक्टर 15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह उमंग-तरंग जश्न-ए-बचपन के तहत किंडरगार्डन के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग...

अनोखा बंधन में पेश की मानवता की मिसाल
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 19 Feb 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर 15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह उमंग-तरंग जश्न-ए-बचपन के तहत किंडरगार्डन के बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। केजी कक्षा के नौनिहालों ने अनोखा बंधन नाटिका पेश कर मानवता के रिश्ते को बखूबी दर्शाया। बच्चों ने दिखाया कि किस तरह जात-पात, धर्म व स्वार्थ से परे इंसानों को एक-दूसरे की मदद हमेशा करनी चाहिए। इसके बाद रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। मौके पर शिक्षाविद् अंजली गुप्ता ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल आनंद गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें