ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादआदिल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी असगर हुआ गिरफ्तार

आदिल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी असगर हुआ गिरफ्तार

आदिल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी असगर हुआ गिरफ्तार -असगर का आरोप आदिल उसकी पत्नी पर रखता था गलत निगाह -डंडे से पीट-पीट कर दो दिन पहले की गई थी हत्या -अपराध अन्वेषण शाखा डीएलएफ ने आरोपी को किया काबू...

आदिल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी असगर हुआ गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 31 Aug 2018 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़खल गांव के आदिल हत्याकांड के प्रमुख आरोपी असगर को अपराध अन्वेषण शाखा डीएलएफ ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पत्नी पर गलत निगाह रखने के चलते असगर ने आदिल को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेन्द्र सिंह ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त को आदिल को असगर ने उसकी दुकान के बाहर डंडों से बुरी तरह पीट-पीट घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने मृतक के पिता खूबी खान के बयान पर मामला दर्ज कर जांच अपराध अन्वेषण शाखा डीएलएफ को सौंप दी। जांच के लिए शाखा के उप-निरीक्षक जमील अहमद, सहायक उप-निरीक्षक असरुद्दीन, सहायक-उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह, सिपाही सन्दीप (ड्राइवर), सिपाही अनिल, सिपाही सूरज की टीम का गठन किया। जिन्होंने असगर को मात्र दो दिनों में काबू कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। ------------------क्यों मारा गया आदिल : -पुलिस की पूछताछ में आरोपी असगर ने बताया कि आदिल उसकी पत्नी को गलत नजर से देखता था। आदिल को असगर ने इस बारे कई बार समझाया भी था। --------------------कब और कैसे हत्या की : -29 अगस्त की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर आदिल अपनी ऑटो रिपेयरिंग की दुकान दिल्ली मस्जिद गांव बड़खल में आया तो उसी समय असगर ने आदिल को पकड़कर दुकान से बाहर खींच लिया और उस पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आदिल के सिर, मुंह, गर्दन व पैरों पर 5-6 डंडे मारे, जिससे उसे कई गंभीर चोटे आई। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच बचाव करके आदिल को एशियन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने आदिल को मृत घोषित कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें