ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादअपराधियों के हमले का शिकार हो रही पुलिस

अपराधियों के हमले का शिकार हो रही पुलिस

-शराब माफिया और आरोपी को पकड़ते समय होती है दिक्कत

अपराधियों के हमले का शिकार हो रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 12 Dec 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

-शराब माफिया और आरोपी को पकड़ते समय होती है दिक्कत

-सोमवार को भी उटावड़ में आरोपी को पकड़ते समय हमला

पलवल। अजीत कुमार

लोगों को सुरक्षा देने का जिम्मा लेने वाली पुलिस खुद ही हमलों का शिकार हो रही है। इन हमलों में पुलिसकर्मचारियों को चोटें भी लग जाती हैं। पुलिस पर हाल में हुए हमलों के दर्ज मामले इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। सोमवार को उटावड़ में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर भी हमला हुआ।

हमले होने के कारण :

जिले में पुलिस कर्मियों की कम संख्या को पुलिस पर हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है। दूसरा कारण छापेमारी से पहले पुलिस की कमजोर रणनीति को माना जा रहा है। हमलावर ये भांप कर ही हमला करते हैं कि पुलिस कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। बावजूद इसके पुलिस पर हो रहे लगातार हमलों से भी जिला पुलिस कोई सबक नहीं ले सकी है। नतीजतन बार-बार हमलों का शिकार हो रही है।

---पुलिस पर हमले के मामले-----

- 13-5-15 को होडल में सट्टेबाजों को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ हमला

- 15-6-15 को शराब के नशे में धुत एक एग्रीक्लचर के एसडीओ ने पुलिसकर्मी को पीटा

- 7-6-15 को एक आरबीआई के जवान के साथ जमकर मारपीट की गई

- 27-7-15 को खनन माफिया के सदस्यों ने पुलिस को जमकर पीटा

- 4-9-15 को हथीन के गांव में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हुआ हमला

- 5-9-15 की रात को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस को जमकर पीटा

- 22-9-15 को होडल में बदमाशों व पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक बदमाश को गोली भी लगी

-10-10-15 को होडल के एक गांव में पीओ पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई मारपीट

- 11-12-15 को हथीन में बदमाश सल्ली गिरोह के सदस्य को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ हमला, हमले में दो जवान हो गए थे घायल

- 19-1-16 को पशु मांस को लेकर जमकर हुआ हंगामा, पुलिस व लोगों के बीच हुआ पथराव

- 1-7-16 को हथीन में शराब माफिया ने पुलिस को पीटा

- 5-4-16 को सीएम ड्यूटी के दौरान आरबीआई जवान को धुना

- 6-4-16 को गस्त के दौरान होडल में पुलिसकर्मी को पीटा

- 8-6-16 को एक शराबी ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट

- 10-6-16 को हसनपुर के गांव में एक बंधक महिला को छुड़ाने गई पुलिस टीम को पीटा

- 12-3-16 को पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी व मारपीट की

- 16-8-16 को हथीन के गांव में एक दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

- 17-8-16 को सदर थाना के गांव में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट

- 18-5-16 को शहर थाना अंर्तगत वाहनों की जांच करते समय पुलिसकर्मी के साथ झगड़ा

- 25-6-16 को हथीन के गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

- 24-8-16 को चालान काटने को लेकर एएसआई को पीटा

- 11 दिसंबर 2017 को गांव उटावड में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को पीट दिया

------------------------

पुलिस भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं : एसपी

एसपी सुलोचना गजराज ने कहा कि पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन गंभीर है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है लेकिन कुछ अपराधी प्रवृति के लोग हैं जो पुलिस से भिड़ रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं है। भविष्य में पुलिस के साथ कोई घटना ना घटे इसलिए जिला पुलिस को हिदायत दी गई है। अगर कहीं किसी छापेमारी पर जाना हो या फिर किसी बदमाश को पकड़ने जाना हो तो अधिक पुलिसबल साथ लेकर जाएं। पूरी योजना तैयार कर ही जाएं। अगर लोग भी पुलिस की मदद करें तो पुलिस सभीअपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अलावा पुलिस पर हमला करने वालों पर पुलिस केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें