ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादस्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए एक दम्पति व एक महिला घर से गायब, मामला दर्ज

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए एक दम्पति व एक महिला घर से गायब, मामला दर्ज

में रखे गए एक दम्पति व एक महिला अपने-अपने ठिकानों से गायब हो गए हैं। उनके गायब होने की सूचना के बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने जब इन दोनों स्थानों पर तीनों को चेक किया तो उनके...

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए एक दम्पति व एक महिला घर से गायब, मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 28 Mar 2020 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज एक लीड..............शोल्डर...........कोरोना अपराधी : स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए एक दंपति और महिला घर से गायब, तीनों के खिलाफ मामला दर्ज ---तुर्की आया दंपति भागकर हरिद्वार पहुंचा, जर्मनी से आई महिला जालंधर पहुंचीफरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददातामहामारी को फैलने से रोकने की तमाम कोशिशों के बीच एक ओर कोरोना योद्धा जहां दिन-रात युद्ध स्तर पर जुटे हैं वहीं, होम क्वारंटान से फरार होने वाले लोग कोरोना अपराधी बन रहे हैं जिनकी वजह से कई लोगों में संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आईसोलेशन में रखे गए एक दंपति और एक महिला अपने-अपने ठिकानों से गायब हो गए। बताया जा रहा है कि तुर्की आया दंपति भागकर हरिद्वार पहुंच गया है, जबकि जर्मनी से आई महिला भागकर जालंधर पहुंच गई है।होम क्वारंटाइन से तीन लोगों के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने जब इन दोनों जगहों पर तीनों को ढूंढा तो वह उनके घरों से गायब होने के बारे में पता चला। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शुक्रवार को उल्लंघना करने पर मामला दर्ज किया है। संबंधित राज्यों की पुलिस को इस बारे में अवगत करा दिया है। एसीपी एनआईटी के आदेश पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स टीम गठित की है। टीम एक में तैनात एएसआई नरेश कुमार अपने-अपने क्षेत्र में आईसोलेशन में रखे गए लोगों पर नजर रखे हुए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगरानी के तहत उनके घरों में आईसोलेशन रूम बनाकर रखा हुआ था। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 25 मार्च को घरों में निगरानी में रखे गए लोगों की सूची पुलिस को जारी की। जर्मनी से आई महिला भागकर जालंधर पहुंची एएसआई नरेश कुमार ने जांच के दौरान पाया कि सूची में शामिल 33 वर्षीय महिला अपने ठिकाने से गायब है। फोन पर संपर्क करने पर महिला से पता चला कि वह 19 मार्च को पंजाब के जालंधर स्थित अपने घर पहुंच चुकी है। उक्त महिला कुछ समय पहले जर्मनी से यहां पहुंची थी। बीके अस्पताल में उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे अपनी निगरानी में रखा हुआ था लेकिन बाहर जाने की मनाही के बावजूद महिला ने घर से बाहर जाकर सरकारी आदेशों की अवेहलना की। एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर इस बारे में पंजाब पुलिस को अवगत करा दिया है।तुर्की से आया दंपति हरिद्वार पहुंचा इसी तरह एक दंपति तुर्की से यहां आया था, वहां से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उन्हें यहां रखा गया था। जब पुलिस संबंधित फ्लैट में पहुंची तो पता चला कि वे यहां से 19 मार्च को ही जा चुके हैं। फोन पर बात करने पर पता चला कि दंपति अपने होम टाउन हरिद्वार चले गए हैं। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दे दी है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जब दंपति को निगरानी में रखा हुआ था तो यहां से जाने का सवाल ही नहीं होता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें