ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनेशनल हाईवे पर बनी 70 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

नेशनल हाईवे पर बनी 70 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

कर देश में हुए लॉकडाउन के बाद इस बीमारी का खौफ लोगों में बढ़ता जा रहा है। जिसके डर से लोग दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहरों से भारी संख्या में लोगों को पलायन तेज हो गया है। शनिवार को दिल्ली बार्डर से...

नेशनल हाईवे पर बनी 70 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 28 Mar 2020 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज दो लिए..................लीड.. नेशनल हाईवे पर बनी 70 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला फरीदाबाद । सरसमल महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के बाद इस बीमारी का खौफ लोगों में बढ़ता जा रहा है। जिसके डर से लोग दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहरों से भारी संख्या में लोगों को पलायन तेज हो गया है। शनिवार को दिल्ली बार्डर से लेकर उत्तर प्रदेश के कोसी बार्डर तक नेशनल हाईवे पर यह बखूबी देखा गया। जहां करीब 70 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनी रही। सभी लोग पैदल ही अपने घर के लिए जा रहे थे। जिसमें बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं की खासी संख्या है। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों का यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। ----------------------------- भोजना, दवा का नहीं कोई बंदोबस्त भारी संख्या में पैदल ही पलायन कर रहे इन लोगों की सेहत को लेकर दवा और भूख को मिटाने के लिए भोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से किसी की स्थापित व्यवस्था दिखाई नहीं दी। कहीं कहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं फल और पूरी-सब्जी जरूर वितरित कर रही थी, जो ऊंट के मुंह में जीरे के सामान थी। उत्तर प्रदेश ईटावा जा रहे पवन ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करते थे, जहां झुग्गी में रहते थे। लेकिन अब काम बंद हो गया, तो परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहा था। ऐसे में घर जाने का फैसला किया है। संतोष ने बताया कि बीस किलोमीटर पैदल आ चुके हैं ओर आगे भी किसी प्रकार की सवारी की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि दो बच्चे हैं इनके लिए खाने का सामान नहीं है। रास्ते में कुछ मिल जाता है तो खा लेते हैं। दवा का भी कोई बंदोबस्त रास्ते में अभी तक कहीं दिखाई नहीं दिया। ------------------------------ प्रशासन के कैंप में पसरा सन्नाटा दिल्ली बादरपुर बार्डर से फरीदाबाद में प्रवेश कर रहे पलायन करने वाले लोगों के ठहरने के लिए जिला प्रशासन ने बार्डर पर स्थिति सराय ख्वाजा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कैंप बनाया था, जहां शुक्रवार शाम को कुछ लोग ठहरे थे, लेकिन सुबह होते ही कैंप खाली हो गया। शनिवार को दोपहर चार बजे तक वहां एक भी व्यक्ति नहीं था। दो पुलिस के जवान और दो सेवादार जरूर तैनात थे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि लोग यहां ठहरने को तैयार नहीं है। जो शुक्रवार रात रुके थे, वो सुबह ही चले गए। सभी को घर जाने की जल्दी है। ------------------------------ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिल्ली सहित एनसीआर के आसपास के शहरों से पलायन करने रहे इन लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हैं। यह लोग एक मीटर का फासला नहीं बना पा रहे हैं। चलने से लेकर थककर बैठने तक सभी एक दूसरे से सटे हुए हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए इनको कितना दूरी बनाकर रखनी है? इस बारे में जानकारी देने वाला कोई नहीं है। मध्य प्रदेश के भोपाल जाने वाले हरकेश ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करते थे, अब काम बंद हो गया है। ऐसे में दो दिन से बच्चों के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे थे। नतीजतन अब घर जा रहे हैं। ------------------------------- सिलेंडर से भरे ट्रक पर चढ़ गए लोग पलायन कर रहे लोग घर पहुंचने की जल्दबाजी में हर खतरा उठाने को तैयार हैं। कई कोस का सफर तय करने का खौफ उनके मन में नहीं है और न हीं किसी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत उनको महसूस हो रही है। यही वजह है कि शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे टोल प्लाजा के पास एक माल के सामने सिलेंडर से भरा एक ट्रैक जैसे ही रुका तो लोग उनमें चढ़ गए। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने दावा किया कि ट्रक में भरे सिलेंडर खाली हैं। जिसकी वजह से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग काफी विनती कर रहे थे। बच्चे, महिला और बुजुर्गों की हालत देखकर दिल पसीज गया। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ तक वह सभी को ले जांएगे। ---------------------------------- दिल्ली में जाने पर रोक दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर पलायन कर रहे लोगोंे के साथ पुलिस सख्ती भी कर रही है। एक फासले के बाद उनको डंडा दिखाकर जल्द ही एक दूसरे से अलग करने की कोशिश कर रही है। लेकिन यहां दो व्यवस्था देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस लोगों को दिल्ली में नहीं जाने दे रही है, वहीं दिल्ली से फरीदाबाद आने वालों लोगों को रोका नहीं जा रहा है। यहां तैनात दिल्ली पुलिस के एक जवान ने नाम न छापने पर बताया कि उनको दिल्ली में किसी को प्रवेश नहीं करने देने के आदेश हैं, वहीं हरियाणा पुलिस के एक जवान ने बताया कि भीड़ इतनी ज्याद है कि मानवता के नाते उनको नहीं रोका जा रहा है। हालांकि सभी एक मीटर के फासले में चलने के लिए कहा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें