42 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए चयन
फरीदाबाद के 42 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए चयन हुआ है। इन छात्रों को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को एक महीने में विज्ञान अध्यापक की मदद से मॉडल तैयार करना होगा।...

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के 42 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के चयन हुआ है। इन छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को विज्ञान अध्यापक की मदद से माॅडल तैयार करना होगा। इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिले के 609 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इसमें से 42 का चयन हुआ है। नवाचार विचार में वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट मेडिसिन डिस्पेंसर, स्मार्ट सीवेज सिस्टम और ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर सहित अन्य नवाचार विचार पेश किए थे। 42 विद्यार्थियों के आइडिया पसंद आए हैं। इन्हें 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि इंस्पायर मानक को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन-इंडिया द्वारा संचालित किया जाता है। योजना का उद्देश्य राजकीय तथा निजी स्कूलों के कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थियों की विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रणाली को मजबूत बनाना और विस्तार करना है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि 42 विद्यार्थियों के नवाचार विचार को चुना गया है। विद्यार्थी अपने आइडिया पर माॅडल बनाऐंगे। पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चुने गए विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।