ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादगेहूं की फसल बर्बाद होने पर 300 किसानों ने दी शिकायत

गेहूं की फसल बर्बाद होने पर 300 किसानों ने दी शिकायत

किसानों ने -किसान संघर्ष समिति डीसी से मिलकर बिना बीमा वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग करेगी फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान होने पर किसानों ने जिला कृषि...

गेहूं की फसल बर्बाद होने पर 300 किसानों ने दी शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 09 Mar 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बेमौसम बारिश की मार:-फसल बीमा करवाया हुआ है शिकायत करने वाले किसानों ने -किसान संघर्ष समिति डीसी से मिलकर बिना बीमा वाले किसानों को मुआवजा देने की मांग करेगी फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाताबेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान होने पर किसानों ने जिला कृषि विभाग में शिकायत देनी शुरू कर दी है। सोमवार तक 300 किसान कृषि विभाग को शिकायत दे चुके हैं। इन सभी किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया हुआ था। बिना बीमा वाले किसानों के मुआवजे के लिए अभी तक प्रशासन द्वारा घोषणा करने की कोई सूचना नहीं है। फरीदाबाद जिले में करीब 30 हजार हेक्टेयर जमीन में किसानों ने गेहूं की फसल की बुआई की हुई है। इस माह तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल लेट गई है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। काफी किसानों ने गेहूं की फसल का बीमा करवाया हुआ है। बीमा करवाने वाले किसानों ने लघु सचिवालय स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचना शुरू कर दिया है। अब तक ऐसे 300 किसान मुआवजे की मांग को लेकर कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंच चुके हैं। मगर, जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है। उनको लेकर स्थिति साफ नहीं है। किसान संघर्ष समिति, ग्रेटर फरीदाबाद के संयोजक सतपाल नरवत ने बताया कि होली के त्योहार के बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर किसानों को मुआवजा देने की मांग करेगा। उधर, कृषि उपनिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकार क्षेत्र में सिर्फ बीमा वाले किसानों को मुआवजा दिलाने का जिम्मा है। जिन किसानों ने बीमा नहीं करवाया है। उन्हें मुआवजा देने का फैसला राजस्व विभाग करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें