Hindi NewsNcr NewsFaridabad News28-Year-Old Man Found Dead Near Neemka Jail Family Alleges Murder

लापता युवक का शव बोरी में बरामद

संक्षेप: बल्लभगढ़, संवाददाता। 15 अगस्त को ड्यूटी पर गए 28 साल के एक युवक का शव शनिवार को जिला जेल नीमका के पास खाली प्लॉट में पेड़ों के पास बोरी में मिला। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने लापता...

Sat, 24 Aug 2024 11:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबाद
share Share
Follow Us on
लापता युवक का शव बोरी में बरामद

बल्लभगढ़, संवाददाता। 15 अगस्त को ड्यूटी पर गए 28 साल के एक युवक का शव शनिवार को जिला जेल नीमका के पास खाली प्लॉट में पेड़ों के पास बोरी में मिला। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में लापता होने के दर्ज मामले को हत्या में बदलकर कार्रवाई शुरू कर दी है। नीमका गांव स्थित जिला जेल के पास खाली पड़ी जमीन में पेड़ों के नजदीक एक बोरी में शनिवार को पुलिस ने 28 साल के एक युवक का शव बरामद किया। बारिश के चलते शव काफी खराब हो चुका था। इसकी पहचान उसके भाई माम चंद ने मंगल सिंह के रूप में की। पीड़ित भाई का कहना है कि उसके भाई मंगल सिंह की मारपीट कर हत्या की गई है। बता दें कि गांव सिही जाटव मोहल्ला निवासी मामचंद ने 20 अगस्त को अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया था कि उसका छोटा भाई मंगल सिंह जवाहर कॉलोनी में एक दुकान पर डिलीवरी मैन के रूप में काम करता था। 15 अगस्त वह घर से काम के लिए गया था और 20 अगस्त तक वापस नहीं आया। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली थी। पीड़ित मामचंद ने बताया कि मंगल सिंह उनका सबसे छोटा भाई था। जिसकी शादी नहीं हुई थी।