ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादशहर के 250 प्रमुख लोग करेंगे पहली मेट्रो में सफर

शहर के 250 प्रमुख लोग करेंगे पहली मेट्रो में सफर

शहर के 250 प्रमुख लोग करेंगे पहली मेट्रो में सफर -पहले दिन बल्लभगढ़ से मुजेसर तक चलेगी मेट्रो -उद्घाटन से पहले 11 पंडितों के माध्यम से होगा हवन -दो क्रेदीय मंत्री सहित विधायक रहेंगे मौजूद...

शहर के 250 प्रमुख लोग करेंगे पहली मेट्रो में सफर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 17 Nov 2018 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ में प्रवेश करने जा रही मेट्रो का स्वागत करने के लिए शासन-प्रशासन खास रणनीति बना रहा है। मेट्रो का पहला सफर शहर के खास लोग करेंगे, जिनकी तादाद 250 होगी। इस सूची में केंद्र और राज्य के मंत्री, विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, उद्योगपति, कारोबारी, वरिष्ठ नागरिक, मीडियाकर्मियों का नाम शुमार है। 19 नवंबर को बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन से एस्काट् र्स मुजेसर की तरफ चलाकर मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा। स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने हिन्दुस्तान से बातचीत में यह जानकारी दी।सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान बल्लभगढ़ मेट्रो के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को कहीं सफाई तो कहीं बकाया काम को पूरा करने में कर्मचारी जुटे रहे। बिजली के कार्यों के अलावा सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान रहा। पेंटर रंग-रोगन कर रहे थे तो बागवानी विभाग के कर्मचारी घास और पेड़ पौधे लगाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है। स्टेशन परिसर में समारोह के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम राजेश कुमार मौके पर डटे हुए थे। स्टेशन सहित आसपास पार्किंग स्थल आदि के लिए पूरी तरह सफाई कराई जा रही है। हाईवे को पूरी तरह से चमकाया जा रहा है। सड़कों के बीच फुटपाथ पर लगे टी गॉर्ड पर पेंट आदि कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसीपी बलवीर सिंह व थाना प्रभारी प्रीतपाल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रधानमंत्री रिमोट दबाकर शुभांरभ करेंगे 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम से बटन दबाकर बल्लभगढ़ तक चलने वाली मेट्रो रेल का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान बल्लभगढ़ में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा मौके पर मौजूद रहेंगे। मौके पर ही टिकट मिलेंगेमेट्रो के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहता है। मेट्रो का शुभांरभ होने से पहले मेट्रो परिसर में हवन किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 11 पंडितों को आमंत्रित किया है जो पूरी विधि-विधान से हवन करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर मेट्रो उद्घाटन किया जाएगा। फिर केंद्रीय मंत्री सहित विधायक मौके पर मौजूद जनता को संबोधित करेंगे। पहली मेट्रो 250 यात्रियों को लेकर बल्लभगढ़ से एस्काट् र्स मुजेसर के लिए रवाना होगी। आमंत्रित लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है और टिकट मौके पर ही दिए जाएंगे।रेलवे के रास्ते की गंदगी साफ हो रहीबल्लभगढ़ तक मेट्रो के आने से बस अड्डे के सामने खाली जमीन पर काफी समय पर पड़ी गंदगी के ढेर साफ किए जा रहे हैं। बड़ी मशीन के जरिये जमीन समतल की जा रही है, जहां राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन की पार्किंग होगी। बहरहाल, इस जगह पर गंदगी होने की वजह से बस यात्री और इस रास्ते से होकर बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन तक जाने वाले लोग बेहद परेशान रहते थे। कूड़े के ढेर की बदबू सांस लेने में दिक्कत करती थी मगर अब इसको साफ किया जा रहा है। 11 एलसीडी पर लाइव दिखाया जाएगाबल्लभगढ़ मेट्रो के उद्घाटन को लाइव किया जाएगा। इसके लिए मेट्रो स्टेशन परिसर में अलग-अलग 11 एलसीडी लगाई जाएंगी, जिसके जरिये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले मेट्रो शुभारंभ के कार्यक्रम को देख सकेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एक पंडाल बनाया जा रहा है। वहां मंत्री, विधायकों सहित खास मेहमान होंगे। इस दौरान मंत्री और विधायकों का भाषण भी होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह से पहले कर लिया जाएगा। हुडा विभाग के आईटी सेल के सेक्शन ऑफिसर विजय शंकर ने बताया कि दो एलसीडी स्टेशन के ऊपर लगाई जा रही हैं। दो एलसीडी स्क्रीन नीचे और एक स्क्रीन अन्य किसी जगह पर लगाई जाएंगी। अतिरिक्त फोर्स मंगवाईएसीपी बलवीर सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा सीआरपीएफ के अधीन है। इसके अलावा उद्घाटन के समय स्टेशन के बाहर की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। अतिरिक्त फोर्स भी मंगवाई गई है। --ऐतिहासिक नगरी बल्लभगढ़ के लिए मेट्रो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्पष्ट जनहित नीति का यह फल है कि बल्लभगढ़ के लाखों लोगों के लिए 19 नवंबर को मेट्रो मिल जाएगी। इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बेहतर बंदोबस्त किए जा रहे हैं।-मूलचंद शर्मा, विधायक, बल्लभगढ़------------------------ये होंगे मेट्रो के पहले यात्री3 केंद्रीय मंत्री और विधायक6 पार्षद नगर निगम फरीदाबाद के 40 सरकारी अधिकारी81 उद्योगपति और कारोबारी120 प्रमुख लोग शहर के

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें