Hindi NewsNcr NewsFaridabad News24 7 Emergency Lab Opens at BK Hospital Faridabad for Timely Test Reports

मरीज आपातकालीन प्रयोगशाला से कभी भी प्राप्त कर सेंकेंगे जांच रिपोर्ट

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में 24 घंटे खुलने वाली आपातकालीन प्रयोगशाला शुरू की गई है, जिससे मरीज अवकाश के दिनों में भी अपनी जांच रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से दूर-दराज से आने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 31 Aug 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
मरीज आपातकालीन प्रयोगशाला से कभी भी प्राप्त कर सेंकेंगे जांच रिपोर्ट

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के मरीज अब अपनी जांच रिपोर्ट अवकाश के दिन भी प्राप्त कर सकेंगे। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आपातकालीन प्रयोगशाला शुरू की गई है, जोकि 24 घंटे खुली रहेगी। यह सुविधा विशेष तौर पर उन मरीजों के लिए राहत लेकर आई है, जो दूर-दराज के इलाकों से आते हैं और एक ही दिन में जांच कराने के साथ रिपोर्ट भी पाना चाहते हैं। इसके अलावा आपातकालीन जांच के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। आपातकालीन प्रयोगशाला में प्रतिदिन 120 से 150 तक नमूनों की जांच की जाती है। तकनीकी अधिकारी व डीआईपीएचएल समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि इस प्रयोगशाला में सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, थैलेसीमिया, सीरम, इलेक्ट्रोलाइट्स, एचबीएसएजी, एचसीवी, एचआईवी, वीडीआरएल, मलेरिया पैरासाइट समेत कई तरह की जांचें नियमित रूप से की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मरीजों को तीन से चार घंटों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे समय पर इलाज शुरू हो सके। यह सुविधा विशेष रूप से आपातकालीन मामलों में बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इस पहल से न केवल मरीजों का समय बचेगा बल्कि अवकाश के दिनों में भी उन्हें रिपोर्ट के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। इससे मरीजों को काफी लाभ पहुंच रहा है। भविष्य में इस सेवा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए तकनीकी संसाधनों में भी विस्तार किया जाएगा। - डॉ. लोकेश कुमार, नोडल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।