ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकेएमपी पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार के दौरान कटा पैर

केएमपी पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार के दौरान कटा पैर

केएमपी पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार के दौरान कटा पैर केएमपी पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार के दौरान कटा पैर -हादसे के बाद केएमपी से क्षतिग्रस्त बाइक भी हुई चोरी -अस्पताल से...

केएमपी पर हुए हादसे में घायल बाइक सवार का उपचार के दौरान कटा पैर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSun, 05 Jan 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दुखद -हादसे के बाद केएमपी से क्षतिग्रस्त बाइक भी हुई चोरी-अस्पताल से छुट्टी मिलने पर हुआ मामला दर्ज पलवल। वरिष्ठ संवाददाताकुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस रोड (केएमपी रोड) पर करीब सवा माह पूर्व एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर दिल्ली भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसका एक बांया पैर काटना पड़ा। उधर, पीछे से किसी ने उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी चुरा ली। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता की शिकायत पर बाइक चोरी व दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मोहन नगर पलवल का रहने वाला शिवकुमार 25 नवंबर को होटल हैरीटेज विलेज रिजोर्ट एंड स्पा मानेसर गुरुग्राम मे छुट्टी कर घर लौट रहा था। दिन में करीब 11 बजे वह नजदीक टोल टैक्स पलवल गांव जोधपुर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार एक गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। सरकारी एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पलवल ले जाया गया। उसकी क्षतिग्रस्त बाइक केएमपी पर ही पड़ी रह गई। उसकी हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। अधिक चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसका बांया पैर काट दिया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसने पुलिस से संपर्क किया, पता चला कि उसकी बाइक की बरामदगी नहीं हुई है। पीड़ित शिवकुमार ने बताया कि हादसे के बाद उसका भाई भी मौके पर पहुंचा था, लेकिन उसकी बाइक कहीं नहीं मिल सकी। पुलिस ने इस संबंध में बाइक चोरी व दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें