ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादनकली पुलिसकर्मी ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से 22 हजार ऐंठे

नकली पुलिसकर्मी ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से 22 हजार ऐंठे

नकली पुलिसकर्मी ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से 22 हजार ऐंठे नकली पुलिसकर्मी ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से 22 हजार ऐंठे -पुलिस ने मामला दर्ज किया फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता बुलेट सवार बदमाश पुलिसकर्मी...

नकली पुलिसकर्मी ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से 22 हजार ऐंठे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 05 Sep 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलेट सवार बदमाश पुलिसकर्मी बनकर गाजियाबाद निवासी प्लेसमेंट एजेंसी संचालक से करीब 22 हजार ऐंठकर फरार हो गया। यह घटना मेवला महाराजपुर चौक के पास की है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।गाजियाबाद निवासी अमित कुमार पांडेय का सेक्टर-20बी में दफ्तर है। वह बुधवार शाम को अपनी कार में सवार होकर गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह मेवला महाराजपुर पुल के पास पहुंचे तो पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक आ गया। उसने उनकी कार को साइड में लगवा लिया। फिर अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर उनकी कार में बैठ गया। उसने कहा कि वह उसे किसी मामले में फंसा देगा। आरोपी ने कार सवार के पर्स से 1900 रुपये ले लिए। वहीं 20 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकलवा लिए। बाइक सवार बदमाश ने पीड़ित को पिस्तौल भी दिखाई थी। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें