ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद59 मिनट में 17 उद्यमियों के ऋण मंजूर किए गए

59 मिनट में 17 उद्यमियों के ऋण मंजूर किए गए

59 मिनट में 17 उद्यमियों के ऋण मंजूर किए गए -अग्रणी बैंक की ओर से नीलम-बाटा सड़क पर इंडियन बैंक की शाखा के सामने लगाया गया शिविर -सरकार की ऋण उपलब्ध करवाने की विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी...

59 मिनट में 17 उद्यमियों के ऋण मंजूर किए गए
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 19 Jan 2019 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अग्रणी बैंक (सिंडिकेट बैंक) की ओर से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए 59 मिनट में ऋण उपलब्ध करवाने के लिए नीलम-बाटा सड़क पर इंडियन बैंक की शाखा के सामने एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 17 उद्यमियों को ऋण मंजूर होने के पत्र सौंपे गए। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक डॉक्टर अलभ्य मिश्रा ने कहा कि ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हुई हैं। आवेदक के पास जीएसटी रिटर्न, आयकर रिटर्न और नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। अपने कारोबार का विकास करने के लिए उद्यमी शिविर में आएं या उनके सेक्टर-15ए स्थित कार्यालय में। बैंक की ओर से उद्यमियों को ऋण दिलाने में पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगला शिविर डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में 25 जनवरी को लगाया जाएगा। इस दौरान सिंडिकेट बैंक के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार गौतम ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए उपलब्ध 59 मिनट्स लोन, मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी, वहीं उन्होंने पीएसबी पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर इंडियन बैंक प्रबंधन द्वारा चार करोड़ सात लाख रुपये के 12 ऋण स्वीकृति पत्र और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ढाई करोड़ रुपये के पांच ऋण स्वीकृति पत्रों को उद्यमियों को बांटा गया। इस दौरान दो उद्यमियों ने एमएसएम ईस्पोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया, वहीं ऋण के बारे में 18 उद्यमियों द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक रुचिर कुमार सिन्हा और यूनाइटेड बैंक के मुख्य प्रबंधक सौरभ साहा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें