ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबाद15 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम

15 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम

5 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम - 25 स्कूलों के 15 सौ बच्चों ने बहासा रिहर्सल में बहाया पसीना - फाइनल रिहर्सल में दिखी हरियाणी व देशभक्त गीतों की धमक - खेल परिसर में बुधवार को होगा...

5 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम
- 25 स्कूलों के 15 सौ बच्चों ने बहासा रिहर्सल में बहाया पसीना
- फाइनल रिहर्सल में दिखी हरियाणी व देशभक्त गीतों की धमक
- खेल परिसर में बुधवार को होगा...
1/ 25 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम - 25 स्कूलों के 15 सौ बच्चों ने बहासा रिहर्सल में बहाया पसीना - फाइनल रिहर्सल में दिखी हरियाणी व देशभक्त गीतों की धमक - खेल परिसर में बुधवार को होगा...
5 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम
- 25 स्कूलों के 15 सौ बच्चों ने बहासा रिहर्सल में बहाया पसीना
- फाइनल रिहर्सल में दिखी हरियाणी व देशभक्त गीतों की धमक
- खेल परिसर में बुधवार को होगा...
2/ 25 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल में खूब दिखा दमखम - 25 स्कूलों के 15 सौ बच्चों ने बहासा रिहर्सल में बहाया पसीना - फाइनल रिहर्सल में दिखी हरियाणी व देशभक्त गीतों की धमक - खेल परिसर में बुधवार को होगा...
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादMon, 13 Aug 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददातादेशभक्ति गीतों संग वीर सेनानियों को याद किया, परेड और मार्च पास्ट से एकजुटता का परिचय दिया, वहीं लोकनृत्यों से फिजा में हरियाणी लोकसंस्कृति का रंग घोला। मौका था सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सोमवार को हुई जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और टुकड़ियों की सलामी ली। उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे और युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण करेंगे। 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम से पहले खेल परिसर में कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल हुई। मार्च पास्ट में स्कूली बच्चों सहित हरियाणा पुलिस की पुरुष एवं महिला टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी आर्मी ने भी जमकर पसीना बहाया। इसके बाद सामूहिक पीटी, डंबल और लेजियम में तमाम टुकड़ियों ने प्रतिभा का परिचय दिया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली टीमों ने भी अंतिम रिहर्सल की। मौके पर एसडीएम सतबीर मान, नगराधीश बलीना, जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। समारोह में एक दर्जन टुकड़ियां करेंगी परेड स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के 25 स्कूलों से करीब 15 सौ छात्र-छात्राएं पीटी शो पेश करेंगे। इसके अलावा हरियाणा पुलिस की पुरुष एवं महिला टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी आर्मी एवं नेवल, स्काउट्स एंड गाइड सहित प्रजातंत्र के प्रहरी समेत करीब एक दर्जन टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। परेड कमांडर एसीपी अमन यादव होंगे। वहीं हरियाणा पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई सत्यनारायण, हरियाणा पुलिस महिला का नेतृत्व एएसआई नीतू करेंगी। छह स्कूलों की टीमें रंगारंग कार्यक्रमों से बांधेंगी समांअंतिम रिहर्सल पर 15 अगस्त के दिन रंगारंग कार्यक्रम के जरिए समां बांधने वाली कुल छह टीमों का भी चयन किया गया। इनमें सराय ख्वाजा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-46 स्थित मॉडल स्कूल, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-5, डायनेस्टी स्कूल सेक्टर-28, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, होली चाइल्ड सेक्टर-29 शामिल हैं। इन सभी स्कूलों की टीमें स्वतंत्रता दिवस समारोह में रंगारंग प्रस्तुति देंगी। स्कूल इन प्रस्तुतियों से करेंगे मंत्रमुग्धकार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा बॉलीवुड गीत सुनो गौर से दुनिया वालों और मॉडल स्कूल सेक्टर 46 ए वतन मेरे वतन तू आबाद रहे पर देशभक्ति प्रस्तुति देंगे। वहीं डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल मोहे-मोहे तू रंग दे बसंती और ओल्ड फरीदाबाद स्कूल दुल्हन चली पहन चली पर देशभक्ति रंग घोलेंगे। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-5 हरियाणवी गीत देशा में देश भारत भारत में हरियाणा और होली चाइल्ड सेक्टर-29 स्कूल छोरा मैं हरियाणे का गीत पर समां बांधेंगे।बड़खल में तहसीलदार ने किया निरीक्षणबड़खल उपमंडल में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी। यहां तहसीलदार यशवंत सिंह ने परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में बड़खल उपमंडल अधिकारी अजय चोपड़ा ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में करीब 8 सौ स्कूली बच्चे पीटी और डंबल का प्रदर्शन करेंगे। --------------बल्लभगढ़ में खंड स्तरीय कार्यक्रम हुआबल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में खंडस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। डिप्टी अधीक्षक कुन्दन लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई गई। परेड कमांडर सत्यभान एआई ने परेड का अवलोकन किया। इस रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियार विंग, एनसीसी जूनियर विंग, गल्र्ज गाइड ने मार्च पास्ट किया। साथ ही एक हजार स्कूली बच्चों ने डंबल, डैमो, लेजियम व पीटी प्रदर्शन किया। मौके पर डैमो सेल्फ डिफेंस शक्ति ताइकांडो अकादमी की इंचार्ज शशि बाला ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कुंदन लाल ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बल्लबगढ़ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव हरियाणवीं गीत पेश करेंगे। वहीं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कोराली बृज नृत्य, राजकीय बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लबगढ़ ने योग और अग्रवाल कन्या विद्यालय घुमर पेश करेंगे। मौके पर एसीपी बलबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, अनीता शर्मा, नगर निगम के जेई प्रवीन शर्मा, पीटीआई शिव कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें