दुकान से मिठाई खरीदते समय बैक से डेढ़ लाख रुपए चोरी
पलवल में एक व्यक्ति के बैंक से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पैसे निकालने के बाद मिठाई की दुकान पर रुका था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से पैसे चुरा लिए। पुलिस ने...

पलवल,संवाददाता। कैंप थाना इलाका स्थित एक व्यकित के बैंक से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित बैंक से रुपए निकालने के बाद मिठाई की दुकान पर मिठाई खाने के लिए रुका था तभी चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव रायदासका निवासी रुपचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीते दिन वह अपने निजी कार्य के लिए एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर लाया था। वह कैंप बाजार में बच्चों के लिए मिठाई खरीदने और खुद खाने के लिए मिठाई कर दुकन पर गया था।
रुपयों से भरा बैक उसकी बाइक पर लटका हुआ था तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक के पास आकर रुका और उसके बैग से रुपए चोरी करके ले गया। चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद- बताया गया कि चोर ने हेलमेट लगाया हुआ था चोर बाइक पर आया था। यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस चोर की पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।