ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसोसायटी में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से मिली बिजली चोरी

सोसायटी में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से मिली बिजली चोरी

फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-76 की एक सोसायटी में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई है। विजिलेंस टीम ने मंगलवार देर शाम छापामार कर यह बिजली चोरी पकड़ी है।...

सोसायटी में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से मिली बिजली चोरी
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादWed, 19 Sep 2018 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-76 की एक सोसायटी में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई है। विजिलेंस टीम ने मंगलवार देर शाम छापामार कर यह बिजली चोरी पकड़ी है। जहां बिना मीटर के 60 किलोवाट का लोड पकड़ा गया है।आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने बिजली निगम के एमडी शत्रुजीत कपूर को इस चोरी के बारे में सूचना दी। इसके बाद चोरी पकड़ने को लेकर निगम अधिकारियों की एक टीम बनाई। डीएसपी विजिलेंस जितेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के अलावा एसडीओ विजिलेंस मनोज कुमार की टीम ग्रेटर फरीदाबाद की उस सोसायटी में पहुंची, जहां चोरी से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। डीएसपी विजिलेंस ने बताया कि बिना मीटर के सोसायटी में यह बिजली चोरी की जा रही थी। हालांकि बताया जा रहा है कि यहां पहले से लगा मीटर खराब हो गया था, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसके चलते इस चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वाकई में मीटर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अगर नहीं तो बिना मीटर के बिजली आपूर्ति सोसायटी तक किसने दी। इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि पूरी रिपोर्ट तैयार करके बिजली निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर को दी जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें