ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादरेलवे में बोतलबंद पानी लगवाने के नाम पर 10 लाख ठगे

रेलवे में बोतलबंद पानी लगवाने के नाम पर 10 लाख ठगे

फरीदाबाद। रेलवे में बोतलबंद पानी लगवाने के नाम पर सेक्टर-45 निवासी व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एनआईटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस...

रेलवे में बोतलबंद पानी लगवाने के नाम पर 10 लाख ठगे
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादThu, 22 Jun 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद। रेलवे में बोतलबंद पानी लगवाने के नाम पर सेक्टर-45 निवासी व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एनआईटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-45 निवासी राजकुमार झा की मुलाकात मध्यप्रदेश के भोपाल सिविल लाइंस निवासी कमलेश चौरसिया और भोपाल निवासी जितेंद्र सिंह के साथ हुई थी। आरोपियों ने बोतलबंद पानी रेलवे में लगवाने के लिए कहा था। पीड़ित ने आरोपियों पर विश्वास कर उन्हें दो बार में 5-5 लाख रुपये दे दिए। रुपये देने के बाद उसका पानी रेलवे में नहीं लग सका और न ही आरोपियों ने रकम वापस की। ---मोबाइल फोन गिरा, मामला दर्जफरीदाबाद। जवाहर कॉलोनी निवासी आरती बठेजा का मोबाइल रास्ते में गिर गया था। जिसे एक साइकिल सवार ने उठा लिया। मोबाइल में उनका बैंक खाता संबंधी ब्यौरा भी दर्ज है। मोबाइल उठाने वाला साइकिल सवार सीसीटीवी में कैद हो गया है। सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें