ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादविधवा के बैंक खाते से 1.70 लाख निकाले

विधवा के बैंक खाते से 1.70 लाख निकाले

अज्ञात शख्स ने कथित तौर पर बैंकर्मी से मिलीभगत कर एक विधवा के बैंक खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। तिगांव थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, तिगांव...

विधवा के बैंक खाते से 1.70 लाख निकाले
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादTue, 25 Sep 2018 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अज्ञात शख्स ने कथिततौर पर बैंकर्मी से मिलीभगत कर एक विधवा के बैंक खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। तिगांव थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, तिगांव निवासी ओमवती के पति भीमाराम की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। पति-पत्नी का बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में संयुक्त बैंक खाता है। महिला ने पति की मौत के बाद बैंक में अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवा दिया था। महिला इस बैंक खाते का प्रयोग कर रही थी। कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने फर्जी कागजात तैयार कर उनके बैंक खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद उन्हें इस बारे में पता चला। उन्होंने इस मामले की सूचना तिगांव थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अजरोंदा गांव निवासी लोकेश के बैंक खाते से साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर तीन हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने आधार कार्ड को जोड़ने की कहकर पीड़ित से उसके एटीएम कार्ड का नंबर पता कर लिया था। पीड़ित ने सेक्टर-15ए पुलिस चौकी में शिकायत दी है। एक अन्य मामले में ओल्ड फरीदाबाद इलाके में बड़ौली गांव निवासी चंद्रपाल एटीएम से नकदी निकालने गए थे। लेकिन एटीएम से नकदी तो नहीं निकली, मगर उनके बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकल गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें