ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादकरीब दो सौ साल पुराना बल्लभगढ़ का पथवारी मंदिर

करीब दो सौ साल पुराना बल्लभगढ़ का पथवारी मंदिर

करीब दो सौ साल पुराना बल्लभगढ़ का पथवारी मंदिर बल्लभगढ़ का पथवारी मंदिर करीब दो सौ साल पुराना माना जाता है। बल्लभगढ़ वासियों के लिए पथवारी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। पथवारी मंदिर में नवरात्रों...

करीब दो सौ साल पुराना बल्लभगढ़ का पथवारी मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादFri, 12 Oct 2018 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ स्थित पथवारी मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना माना जाता है। बल्लभगढ़ वासियों के लिए पथवारी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। श्रद्धालु यहां स्थित मातो को शृंगार का सामान चुनरी और नारियल चढ़ाते हैं। रात्रि में सभी लोग मिलकर माता का जगराता करते हैं। मंदिर से जुड़े के.गोस्वामी बताते हैं कि पथवारी मंदिर की मूर्ति बहुत पुरानी है। माना जाता है कि यह करीब दो सौ साल पुरानी है। पथवारी माता मंदिर के प्रति बल्लभगढ़वासियों की अटूट आस्था है। नवरात्र में श्रद्धालु देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अपने -अपने तरीके से संकल्प लेते हैं। मनोकामना पूरी होने पर मंदिर आकर संकल्प पूरा करते हैं। लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होने से देवी मां के प्रति लोगों की आस्था मजबूत होती है। इसलिए दूर-दूर से लोग पथवारी मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें