Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादबिट्टू बजरंगी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी

बिट्टू बजरंगी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी

फरीदाबाद। संजय इन्क्लेव में रह रहे बिट्टू बजरंगी को किसी ने मोबाइल फोन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 11 July 2024 06:00 PM
share Share

फरीदाबाद। संजय इन्क्लेव में रह रहे बिट्टू बजरंगी को किसी ने मोबाइल फोन पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में उसने सारन थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार बिट्टू बजरंगी ने शिकायत में बताया है कि छह जुलाई को वह अपने घर पर था। इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बिट्टू को नूंह आने से मना किया। साथ ही कहा कि इस बार नूंह आने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है मामले की जांच में साइबर टीम भी मदद ली जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने बृजमंडल में शामिल श्रद्धालुओं पर फायरिंग के साथ जमकर पथराव किए। साथ ही पुलिस की टीम पर हमला किया। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इसमें बिट्टू बजरंगी की भी संलिप्तता थी। बिट्टू पर आरोप है कि उसने बृज मंडल यात्रा में जाते समय सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी की थी और उसे शेयर किया गया था। इससे लोगों में नराजगी बढ़ी। वहीं पुलिस अधिकारी के सामने बिट्टू बरंजगी ने हथियार का प्रदर्शन किया था और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया था। लिहाजा मुकदमा दर्ज होने के बाद पिछले साल 15 अगस्त को नूंह की साइबर टीम ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया था। मामले में वह जमानत पर बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें