ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR फरीदाबादसूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने सरकार की जन-कल्याण योजनओं के बारे में बताया

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने सरकार की जन-कल्याण योजनओं के बारे में बताया

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने सरकार की जन-कल्याण योजनओं के बारे में बताया हमारे संवाददाता पलवल। नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्नि जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का...

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने सरकार की जन-कल्याण योजनओं के बारे में बताया
हिन्दुस्तान टीम,फरीदाबादSat, 29 Jun 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जन कल्याण के लिए सरकार की ओर से संचालित विभन्न योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को दी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभाग की क्षेत्रीय प्रचार पार्टियां गांवों में जाकर सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन गीत एवं भजन के माध्यम से कर रहीं हैं। क्षेत्रीय प्रचार अमले की ओर से किए जा रहे विशेष प्रचार का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्नि योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह बजाड़ ने बताया कि मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को विभाग की समस्त भजन मंडलियों ने जिले के विभन्नि गांवों में जाकर बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भजनों तथा गीतों के माध्यम से जानकारी दी। राजाराम भजन मंडली ने गांव घर्रोट, जनाचौली, जैनपुर, मढनाका, पावसर, आलीमेव, अंधोप तथा तेजराम शर्मा भजन मंडली ने गांव प्रहलादपुर, गुरवाडी, सुजवाडी, चिरवाडी, सिहोल, मीसा, रसूलपुर, छज्जूनगर और वक्रिम सिंह भजन मंडली ने गांव शेषसाई, भिडूकी, भुलवाना, करमन, गढीपट्टद्दी, रोहतापट्टद्दी, अंधवापट्टद्दी, घारमपट्टद्दी में तथा विभाग की सूचीबद्ध बलराम भजन मंडली ने गांव फाटनगर, लहरपुर, बागपुर, भूडखेडली, बडौली, रहीमपुर, लीखी, खांबी, मांदकोल, कटेसरा में भजनों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीति एवं उपलब्धियां बताईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें