सहेलियों को लेकर प्रेमी को मनाने गई घर, बहस के बाद तीनों पर अटैक; केस दर्ज होते ही बॉयफ्रेंड फरार
फरीदाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रेमी को मनाने के लिए अपनी सहेलियों के साथ गई प्रेमिका पर बॉयफ्रेंड ने बहस के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक युवती को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदाबाद के एसजीएम नगर में रह रहे एक युवक ने गर्लफ्रेंड समेत तीन युवतियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक युवती को काफी चोट आई है। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती अपनी सहेलियों के साथ एक मसले पर बात करने आरोपी के घर गई थी। एनआईटी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह गांधी कॉलोनी की रहने वाली है। मौजूदा समय में परिजनों के साथ एसजीएम नगर में किराये के मकान में रहती है। आठ अगस्त को वह अपनी दो सहेलियों के साथ एसजीएम नगर बाजार किसी काम से गई थी। इस दौरान उसकी एक सहेली ने बताया कि उसका एसजीएम नगर में रह रहे निखिल नामक एक युवक के साथ किसी बात पर झगड़ा चल रहा है। इसपर तीनों उसके घर पर बातचीत करने और झगड़ा को सुलझाने चले गए।
सभी निखिल से उसके घर पर बात कर रहे थे। तभी उसकी एक सहेली से निखिल की कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी देखकर वह सहेली और आरोपी निखिल को समझाने लगी। तभी तैश में आकर निखिल ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। सभी उससे बचने के लिए उसके ही घर में बने एक कमरे में घुस गए और अंदर से दरवाजा लगा लिया। बावजूद निखिल किसी तरह कमरे के अंदर घुस गया और किसी नुकीले हथियार से उसके पीठ और शरीर के अन्य भाग पर वारकर कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे काफी चोट आई।
किसी तरह जान बचाकर निकली
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी निखिल से बचने लिए तीनों सहेली इधर-उधर भाग रही थी, लेकिन निखिल उन तीनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहा था। वे किसी तरह शोर मचाते हुए आरेापी के चंगुल से बचकर उसके घर से निकले। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसके बाद आरोपी ने उन तीनों को मारना छोड़ा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।