faridabad school closed winter vacation 1 to 15 january 2025 गुरुग्राम-फरीदाबाद में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी की छुट्टियों का हो गया ऐलान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad school closed winter vacation 1 to 15 january 2025

गुरुग्राम-फरीदाबाद में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी की छुट्टियों का हो गया ऐलान

Gurugram Faridabad school winter vacation: गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी स्कूल 15 दिन के लिए बंद रहेंगे। हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सभी जिलों के स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 27 Dec 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम-फरीदाबाद में 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी की छुट्टियों का हो गया ऐलान

Gurugram Faridabad school winter vacation: गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी स्कूल 15 दिन के लिए बंद रहेंगे। हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सभी जिलों के स्कूलों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एक से 15 जनवरी तक शीत अवकाश की घोषणा की है। अब छात्र शैक्षणिक वर्ष के पहले भाग की भागदौड़ के बाद आराम की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों के लिए है। शिक्षा विभाग ने निदेशालय के आदेश को सभी स्कूलों को भेज दिए हैं और उन्हें अवकाश सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां।

निदेशालय की ओर से अवकाश की घोषणा किए जाने के बाद बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। सुबह कड़ाके की ठंड में स्कूल जाते समय बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गर्म कपड़े पहने रहने के बावजूद बच्चे ठंड ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं।

31 दिसंबर को बच्चों को होमवर्क देकर अवकाश कर दिया जाएगा। इसके अलावा अब जिलेवासी बच्चों के स्कूल की चिंता किए बिना घूमने जा सकेंगे। नए वर्ष में लोग अपने परिवार के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनाते हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकतर लोग पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए जाते हैं।