Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad police arrest man who threatened to bomb hospital to impress would be fiancee

फरीदाबाद के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, बोला- प्रेमिका के लिए किया ये सब

  • शहर के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद अधिकारियों से निर्देश मिलने पर यहां के अफसरों की एक संयुक्त टीम ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया।

Sourabh Jain भाषा, फरीदाबादFri, 8 Nov 2024 12:41 AM
share Share

फरीदाबाद पुलिस ने यहां के एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए यह हरकत की थी। इस युवती से उसकी भी सगाई होने वाली है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित पासवान है, जो कि बिहार के पटना का रहने वाला है।

पासवान ने पुलिस को बताया कि उसने अस्पताल को दो कारणों से धमकी भरा फोन किया था- पहला, वह अपनी प्रेमिका को प्रभावित करना चाहता था और दूसरा, वह युवती की मां की मौत से नाराज था।

क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन यादव ने बताया कि शहर के सेक्टर आठ स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद अधिकारियों से निर्देश मिलने पर यहां के अफसरों की एक संयुक्त टीम ने पासवान को पटना से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, 'जिस युवती से उसकी सगाई होने वाली थी, उसकी मां कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती थी। आरोपी की होने वाली मंगेतर की मां का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा था।' यादव ने कहा कि लेकिन दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मुताबिक, इससे नाराज होकर और अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए उसने इस अस्पताल को धमकी दी।

एसीपी ने बताया कि आरोपी नौकरी पाने के लिए कोचिंग क्लास लेता है और वह 10वीं के बच्चों को कोचिंग भी देता है। उन्होंने कहा कि वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें