फरीदाबाद के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, बोला- प्रेमिका के लिए किया ये सब
- शहर के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद अधिकारियों से निर्देश मिलने पर यहां के अफसरों की एक संयुक्त टीम ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया।
फरीदाबाद पुलिस ने यहां के एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए यह हरकत की थी। इस युवती से उसकी भी सगाई होने वाली है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित पासवान है, जो कि बिहार के पटना का रहने वाला है।
पासवान ने पुलिस को बताया कि उसने अस्पताल को दो कारणों से धमकी भरा फोन किया था- पहला, वह अपनी प्रेमिका को प्रभावित करना चाहता था और दूसरा, वह युवती की मां की मौत से नाराज था।
क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन यादव ने बताया कि शहर के सेक्टर आठ स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद अधिकारियों से निर्देश मिलने पर यहां के अफसरों की एक संयुक्त टीम ने पासवान को पटना से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया, 'जिस युवती से उसकी सगाई होने वाली थी, उसकी मां कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती थी। आरोपी की होने वाली मंगेतर की मां का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा था।' यादव ने कहा कि लेकिन दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मुताबिक, इससे नाराज होकर और अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए उसने इस अस्पताल को धमकी दी।
एसीपी ने बताया कि आरोपी नौकरी पाने के लिए कोचिंग क्लास लेता है और वह 10वीं के बच्चों को कोचिंग भी देता है। उन्होंने कहा कि वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।