फरीदाबाद में 20 गायों की मौत, 10 की हालत नाजुक, सांप ने काटा या किसी और वजह से गई जान
हरियाणा के ऊंचा गांव में 'नंदीग्राम गौशाला' में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 गायों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। गायों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित नंदीग्राम गौशाला में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 गायों की मौत हो गई, जबकि 10 की हालत नाजुक बताई जाती है। बीमार गायों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, गायें या तो विषाक्त आहार लेने के चलते मरी हैं या किसी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम गंभीर हालत में गायों का इलाज कर रही है। वहीं गौशाला में काम करने वाले रूपेश यादव ने बताया कि रविवार रात 8.30 बजे तक सभी गायें ठीक थीं, लेकिन सुबह करीब 5 बजे उन्होंने कई गायों को मृत अवस्था में देखा। सुनपेड़ गांव से पशु चिकित्सक दीपक आर्य 'गौशाला' पहुंचे और गायों की जांच की। आर्य ने बताया कि मौके पर करीब 20 गायें मृत पाई गईं जबकि 10 गंभीर रूप से बीमार हैं।
आर्य ने कहा कि एक साथ इतनी गायों की मौत होना चिंता का विषय है। गायों की मौत कैसे हुई, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। गायों की मौत सर्दी के कारण भी हो सकती है। आदर्श नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गायों की मौत का कारण अभी साफ नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरक्षक शिवा दहिया एवं हरिमोहन ने बताया कि गायों के मरने की असल वजह क्या है, अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली, वे नंदीग्राम गौशाला पहुंचे तो देखा कि कुछ गायें तड़प रही थीं, जिनके मुंह से झाग और खून निकल रहा था। हरिमोहन ने कहा कि चिकित्सकों की टीम बुलवाकर गायों का उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।