Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime wife hanged herself after husband body found in autorickshaw

फरीदाबाद में ऑटोरिक्शा में मिली पति की लाश, खबर मिलते ही पत्नी ने भी लगाया फंदा, हालत नाजुक

Faridabad Crime: फरीदाबाद जिले के वजीरपुर रोड पर एक ऑटोरिक्शा में 30 साल एक युवक की लाश मिलने के बाद उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Krishna Bihari Singh भाषा, फरीदाबादThu, 12 Sep 2024 06:21 PM
share Share

फरीदाबाद जिले के वजीरपुर रोड पर एक ऑटोरिक्शा में 30 साल एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि युवक के गले पर चोट के निशान हैं। घटना की जानकारी जैसे ही युवक की पत्नी को लगी, उसने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान यूपी के हाथरस निवासी दिनेश के तौर पर की गई है। खेड़ी पुल थाना के प्रभारी जय कारण ने बताया कि बीते बुधवार रात को नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्ति ने फोन किया कि उनका बेटा ऑटो लेकर अक्सर 11 बजे तक घर पहुंच जाता है लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटा है। शव मिलने के बाद बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता को थाने बुलाया गया।

थाने पहुंचे व्यक्ति ने अपना नाम राजपाल बताया और शव की पहचान बेटे दिनेश के तौर पर की। इसके बाद पुलिस ने मृतक दिनेश के दोस्तों से पूछताछ की। दिनेश के दोस्त अजय और राहुल ने बताया कि वह दोनों बीती रात साथ थे। दिनेश ओला के तहत अपना ऑटो चलाता था। ऐसा हो सकता है किसी ने उसका ऑटो कहीं ले जाने के लिए बुक किया हो और लूट की नीयत से उसकी हत्या कर दी हो। 

दिनेश का मोबाइल ऑटोरिक्शा की चाबी और उसके पैसे गायब हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश मूल रूप से यूपी के हाथरस जिले का रहने वाला था। वह बीते 15 वर्षों से ग्रेटर फरीदाबाद के खेती भुपानी रोड स्थित चांदी वाला बाग में अपने माता-पिता के साथ रहता था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वह पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें