Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ex commander in noida cheated of rs 4 crores money extorted in name of investment in stock market

नोएडा में पूर्व कमांडर से पौने चार करोड़ की ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ऐंठे पैसे

  • सेक्टर-50 के पॉम ग्रोव अपार्टमेंट निवासी दीप माथुर ने पुलिस को बताया कि बीते माह विक्रम नादर नाम के व्यक्ति ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया। उसने खुद को बोसा सिक्योरिटीज का रणनीतिकार बताया।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 18 Sep 2024 01:13 AM
share Share

साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर भारतीय नेवी से सेवानिवृत्त कमांडर से पौने चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है। यह नोएडा सेक्टर-50 की घटना है।

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ऐंठे पैसे 

सेक्टर-50 के पॉम ग्रोव अपार्टमेंट निवासी दीप माथुर ने पुलिस को बताया कि बीते माह विक्रम नादर नाम के व्यक्ति ने उनसे मोबाइल पर संपर्क किया। उसने खुद को बोसा सिक्योरिटीज का रणनीतिकार बताया। विक्रम ने दीप माथुर को स्टॉक मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के लिए उकसाया। झांसे में लेने के बाद उनको एक ग्रुप से जोड़ा गया और ऐप भी डाउनलोड करवाया गया। दीप माथुर से निवेश स्कीम के लिए प्रति माह पांच हजार रुपये बतौर सर्विस फीस की मांग की गई। इसके बाद स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के चक्कर में उन्होंने 15 बार में जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में तीन करोड़ 73 लाख रुपये का निवेश कर दिया।

कंपनी में फोन करने पर उड़ गए होश

इस पर करीब सात करोड़ 63 लाख रुपये का मुनाफा होता शिकायतकर्ता को दिखाया गया। जब पीड़ित ने मुनाफे समेत अपनी रकम को निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने 30 लाख 70 हजार रुपये और निवेश करने का दबाव बनाया। ऐसा जब शिकायतकर्ता ने कर दिया तो उस पर फिर से निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा। मना करने पर ठगों ने पीड़ित से संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने बोफा कस्टमर केयर पर कॉल कर जानकारी की तो सामने आया कि विक्रम नाम का कोई भी व्यक्ति उनकी कंपनी में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें