Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dtc bus caught fire in delhi jagatpuri watch video several kilometers jam after accident

दिल्ली में बस बनी आग का गोला! बाइक वाले 'फरिश्ते' ने बचा ली सबकी जान; VIDEO

  • दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक क्लस्टर बस में आग लग गई है। यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। बस में आग लगने से जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 06:54 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक क्लस्टर बस में आग लग गई। यात्रियों को आनन-फानन में बस से बाहर निकाला गया। बस में आग लगने से जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। दरअसल, बाइक चला रहा एक शख्स बस में बैठे लोगों के लिए 'फरिश्ता' बनकर आया। बस में आग लगी है इसकी सूचना बाइक वाले ने ही ड्राइवर को दी। 

बाइक वाले 'फरिश्ते' ने बचा ली सबकी जान

जानकारी के मुताबिक, बाइक चला रहे एक शख्स ने बस ड्राइवर को बताया कि क्लस्टर बस में आग लग गई है। ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका और अंदर बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बस आग के गोले की तरह जलती हुई दिख रही है। धुएं का गुबार ऊपर तक उठ रहा है। वीडियो शूट कर रहा शख्स 'भागो-भागो' कहता सुनाई दे रहा है।

लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम

बस में आग लगने के बाद जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं। दूसरे लेन पर गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती हुई नजर आ रहीं हैं। हल्की बारिश भी हो रही है। वहीं बस के अंदर रेस्क्यू टीम के लोग नजर आ रहे हैं। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं   

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 9:45 बजे दमकल विभाग को बस में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया। एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें