Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DND-KMP Expressway vehicles will get entery from these 8 places see route map

DND-KMP Expressway : डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर इन 8 जगहों से होगी वाहनों की एंट्री, देखें रूट मैप

दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला तक बनाए जा रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से लेकर सेक्टर-65 तक 8 जगहों पर एंट्री-एग्जिट बनाए जाएंगे। 30 सितंबर के बाद फरीदाबाद में इस एक्सप्रेसवे को ट्रैफिक के लिए कभी भी खोला जा सकता है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। केशव भारद्वाजMon, 2 Sep 2024 04:08 AM
share Share

दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला तक बनाए जा रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) पर दिल्ली बॉर्डर से लेकर सेक्टर-65 तक आठ स्थानों पर प्रवेश-निकास बनाए जाएंगे। आठ में से छह प्रवेश-निकास लगभग तैयार हो चुके हैं। बाकी दो पर अभी काम चल रहा है। 30 सितंबर के बाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में इस एक्सप्रेसवे को ट्रैफिक के लिए कभी भी खोला जा सकता है।

एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा फरीदाबाद की सीमा में 148एनए-डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर अगले माह से ट्रैफिक दौड़ाने के लिए तेजी से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सर्विस सड़क का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। अब यहां पर प्रवेश और निकास के काम को पूरा करने पर जोर है। इस एक्सप्रेसवे पर शहर में सेक्टर-65 पर उतरने-चढ़ने की व्यवस्था होगी। यहां पर इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां पर जेवर हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर उतरा-चढ़ा जा सकेगा। 

बल्लभगढ़, सेक्टर-दो, तिगांव, आईएमटी की ओर से वाहन वाहन चालकों के लिए सेक्टर-दो के सामने कट बना दिया गया है। इससे आगे सेक्टर-आठ के सामने प्रवेश-निकास बनाए गए हैं। यहां रंग-रोगन का काम चल रहा है। इसी तरह सेक्टर-14 पर प्रवेश- निकास बनाने के साथ-साथ सेक्टर-17 पेट्रोल पंप के पास प्रवेश-निकास बनाया गया है। यहां से ग्रेटर फरीदाबाद और विभिन्न सेक्टर के लोग एक्सप्रेसवे पर उतर-चढ़ सकेंगे। सेक्टर-29 मोड़ से आगे पुलिस लाइन से पहले प्रवेश-निकास की व्यवस्था की जा रही है। इससे आगे एत्मादपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर से भी एक्सप्रेसवे पर उतरने-चढ़ने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा में जैतपुर-मीठापुर के सामने भी इस एक्सप्रेसवे के लिए उतार-चढ़ाव बनाने का काम चल रहा है।

DND-KMP Expressway

सेक्टर-65 से मंडकौला तक दो सिर्फ दो कट सेक्टर-65 से आगे मंडकौला तक इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दौड़ रहा है। यहां गत वर्ष ही ट्रैफिक शुरू हो गया था। इस एक्सप्रेसवे पर कैल गांव में उतार-चढ़ाव पहले ही बन चुका है। यहां से दिल्ली-आगरा हाईवे पर आवाजाही हो रही है। उधर, कैल गांव से करीब 22 किलोमीटर दूर मंडकौला-खलीलपुर गांव में इंटरचेंज है। यहां केएमपी एक्सप्रेसवे पर चढ़-उतर सकते हैं।

सेक्टर-37 के सामने गोल चक्कर बनाया

सेक्टर-37 के सामने एनएचएआई ने गोल चक्कर बना दिया है। जल्द ही यहां पौधोरोपण कर इसे हरा-भरा बनाया जाएगा। यहां से दिल्ली बदरपुर बॉर्डर, सेक्टर-37, ओल्ड फरीदाबाद और पल्ला की ओर से नहर किनारे वाले रोड से आने वाला ट्रैफिक गुजरता है। चारों ओर से आ रहे ट्रैफिक को देखते हुए यहां पर गोल चक्कर बनाया गया है। ताकि, ट्रैफिक की वजह से जाम न लगे।

फरीदाबाद से नोएडा आना-जाना आसान होगा

अभी तक नोएडा जाने के लिए शहर के लोगों को जाम झेलना पड़ता था, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा आना-जाना आसान होगा। महारानी बाग के पास वाहन चालक डीएनडी फ्लाईओवर पर चढ़कर आसानी से नोएडा आ-जा सकेंगे। दिल्ली की सीमा में इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 12.5 किलोमीटर है। इसमें करीब नौ किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा एलिवेटेड है।

दिल्ली-फरीदाबाद में होगा टोल फ्री

दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा में यह एक्सप्रेसवे टोल फ्री होगा। पलवल के मंडकौला गांव से पहले किरंज गांव में टोल प्लाजा शुरू हो चुका है। दिल्ली महारानी बाग से लेकर फरीदाबाद के कैल गांव में दिल्ली-आगरा-हाईवे पर उतरने-चढ़ने के लिए बनाए गए इंटरचेंज तक वाहन चालक टोल फ्री यात्रा कर सकते हैं। फरीदाबाद से गुजरने वाला यह पहला टोल फ्री एक्सप्रेसवे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें